मकर संक्रांति के स्नान पर प्रतिबंध धार्मिक आस्था से खिलवाड़-हर्षित गुप्ता

मकर संक्रांति के स्नान पर प्रतिबंध धार्मिक आस्था से खिलवाड़-हर्षित गुप्ता

ऋषिकेश- त्रिवेणी घाट गंगा दर्शन एवं स्नान के लिए जा रहे प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की ऋषिकेश शाखा के महामंत्री हर्षित गुप्ता को त्रिवेणी घाट पुलिस चौकी के समक्ष बेरिकेड्स पर रोके जाने पर उनकी मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों से नोकझोंक हो गई।



मकर सक्रांति पर प्रशासन द्वारा गंगा स्नान के प्रतिबंध का विरोध करते हुए युवा व्यापारी नेता हर्षित गुप्ता ने कहा कि एक और जहां उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माघ मेला सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराया जा रहा है वहीं दूसरी और कुम्भ नगरी हरिद्वार और ऋषिमुनियों की देव स्थली ऋषिकेश में स्नान पर प्रतिबंध है।उन्होंने कहा कि ऋषिकेश का त्रिवेणी घाट का तट इतना बड़ा है यदि प्रशासन चाहता तो वह सोशल-डिस्टेंसिंग का पालन करवा कर भी इस स्नान को सफलतापूर्वक सम्पन्न करा सकता था।उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति स्नान पर पाबंदी लगाना ठीक नहीं है। यह हिंदू धर्म की आस्था से जुड़ा पर्व है। कोविड गाइड लाइन का सख्ती से पालन कराकर स्नान करने की व्यवस्था की जानी चाहिए थी।उन्होंने कहा पाबंदी लगाना कोई हल नहीं है। धर्म से जुड़ी हुई भावनाओं को सम्मान होना चाहिए।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: