ओमीक्रान की जंग में पुलिस प्रशासन को व्यापार मंडल देगा पूर्ण सहयोग ललित मोहन मिश्र

ओमीक्रान की जंग में पुलिस प्रशासन को व्यापार मंडल देगा पूर्ण सहयोग-ललित मोहन मिश्र

ऋषिकेश- उत्तराखंड में ओमीक्रान के तेजी से बड़ रहे मामलों को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है।पुलिस प्रशासन द्वारा शहर के व्यापारियों से भी सरकारी दिशा निर्देशानुसार अपना व्यापार चलाने की अपील की गई है।


सोमवार की दोपहर पुलिस क्षेत्राधिकारी डी सी ढ़ोढियाल द्वारा नगर उधोग व्यापार मंडल के पद्दाधिकारियों के साथ कोतवाली में आहुत बैठक में कोरोना के संभावित खतरे और उसकी चुनौतियों से निपटने को लेकर चर्चा की गई।सी ओ ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से कहा कि वह सरकारी दिशा निर्देशों अनुसार अपना व्यापार संचालित करें ।मास्क स्वंम भी पहने और अपने सभी ग्राहकों को भी पहनने के लिए कहें। बिना मास्क लगाये ग्राहकों को दुकान में प्रवेश न करने दें।व्यापर मंडल अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र ने बताया कि कोरोना की जंग में व्यापार मंडल प्रशासन को हर संभव मदद करेगा।जरूरत पड़ी तो प्रशासन की टीम के साथ बाजारों में संयुक्त रूप से जागरूकता अभियान भी चलाया जायेगा।बैठक में कोतवाली प्रभारी रवि कुमार सैनी,पूर्व जिला अध्यक्ष रवि जैन, उपाध्यक्ष राजकुमार तलवार, दीपक बंसल, आशु अरोड़ा, युवा जिला अध्यक्ष आशु डंग, युवा नगर अध्यक्ष शिवम टुटेजा, एकांत गोयल, घाट रोड व्यापार मंडल अध्यक्ष पवन शर्मा, प्रदीप गुप्ता, मनोज टुटेजा आदि उपस्थित रहे ।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: