प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक पर भाजपाइयों ने पंजाब सरकार का पुतला फूंका

प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक पर भाजपाइयों ने पंजाब सरकार का पुतला फूंका

ऋषिकेश- प्रधानमंत्री के पंजाब दौरे के दौरान उनकी सुरक्षा में हुई चूक के विरोध में भाजपा नेताओं ने दून तिराहे पर पंजाब सरकार का पुतला फूंका। इस दौरान पंजाब सरकार और कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई।


भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश सती के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता दून तिराहे पर एकत्र हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान उनकी सुरक्षा में भारी चूक होने के विरोध में कार्यकर्ताओं ने पंजाब सरकार का पुतला फूंककर प्रदर्शन किया।भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश सती ने कहा कि कांग्रेस को पंजाब में अपनी हार दिख रही है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा करना राज्य सरकार का कर्तव्य है, लेकिन पंजाब की कांग्रेस सरकार कर्तव्य भूल चुकी है।जब पंजाब सरकार प्रधानमंत्री की सुरक्षा नहीं कर सकती तो पंजाब की जनता की सुरक्षा कैसे करेगी। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक के लिए पंजाब मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी व कांग्रेस नेता राहुल गांधी को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। प्रदर्शनकारियों में पूर्व राज्य मंत्री कृष्ण सिंघल,संजय शास्त्री , कपिल गुप्ता , जयंतकिशोर शर्मा ,सुमित पवार , प्रदीप कोहली , हरिशंकर प्रजापति ,सीमा रानी,अनीता तिवाड़ी, राजेश वर्मा,राकेश चंद, ,विनोद भट्ट, अविनाश भारद्वाज, राजू नरसिम्हा,अनीता रैना ,माधवी गुप्ता, अर्शफी रणावत,सतीश सिहं शामिल रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: