खैरी खुर्द में कांग्रेसियों ने सर्मथन जुटाने के लिए किया जनसंपर्क

खैरी खुर्द में कांग्रेसियों ने सर्मथन जुटाने के लिए किया जनसंपर्क

ऋषिकेश-अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने विधानसभा ऋषिकेश के ग्राम सभा ठाकुरपुर के खैरी खुर्द में घर-घर जाकर कांग्रेस के पक्ष में वोट की अपील को लेकर जनसंपर्क किया ।



अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला के नेतृत्व में ग्राम सभा ठाकुरपुर के खैरी खुर्द में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया व आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।जनसंपर्क के दौरान ग्राम सभा ठाकुरपुर के खैरी खुर्द में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया व कांग्रेस की नीतियों के बारे में ग्रामीणों को अवगत कराया कांग्रेस नेता।रमोला ने कहा कि स्थानीय विधायक द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में विकास का कार्य शून्य के बराबर हुआ है ग्रामीण क्षेत्रों के साथ स्थानीय विधायक का रवैया सोतेला रहा है, ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क,पानी ,बिजली, पानी की निकासी, आवारा पशुओं से फसल के नुकसान जैसी विभिन्न समस्याएं है परंतु स्थानीय विधायक द्वारा इन समस्याओं कभी ध्यान ही नहीं दिया जाता, चुने हुए जनप्रतिनिधि ही आंख बंद करके बैठ जाएंगे तो जनता की सेवा कौन करेगा? उन्होंने कहा कि जनसंपर्क के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिस प्रकार आम जनमानस का कांग्रेस को जनसमर्थन मिल रहा है यह निश्चित ही परिवर्तन की ओर इशारा करता है। उत्तराखंड में परिवर्तन निश्चित है।जनसम्पर्क में उप प्रधान रोहित नेगी, मंगल दल अध्यक्ष संदीप कलूडा, अमन भण्डारी, सत्येन्द्र सिंह रावत, आनन्द सिंह रावत, निर्मल रांगढ, गोपी तोमर, मनोज पोखरियाल, अमन भण्डारी, चंद्र नेगी, विनोद रावत, सुभम रावत, दीपक राणा, जीतेंद्र रागंड,जीत रागंड, श्रीपाल सिंह नेगी, अल्का क्षेत्री, कृष्णा रमोला, ममता क्षेत्री, राजकुमार मल्होत्रा आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: