बिजली ,पानी की मूल्यवृद्धि व निगम की टेक्स दरों को लेकर भड़का आक्रोश, जन विकास मंच ने निकाली रैली

बिजली ,पानी की मूल्यवृद्धि व निगम की टेक्स दरों को लेकर भड़का आक्रोश, जन विकास मंच ने निकाली रैली

ऋषिकेश- उत्तराखंड जन विकास मंच द्वारा पानी, बिजली के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि व नगर निगम ऋषिकेश संपत्ति कर की दरों को संशोधित ना करके सिर्फ छूट करने का झूठा प्रस्ताव बोर्ड बैठक में रखने के विरोध स्वरूप 21 वे दिन भी धरने के साथ रैली का आयोजन किया गया जोकि धरना स्थल से शुरू होकर त्रिवेणी घाट गांधी स्तंभ के पास समाप्त हुई।



मंच के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा कि नगर निगम ऋषिकेश द्वारा संपत्ति कर लगाने से पहले गुण दोषों का आकलन करना चाहिए था। नगर निगम का यह कृत्य एक तरह से जनता की जेब पर डाका डालना है। इसका उत्तराखंड जन विकास मंच जन जागरूकता रैली के माध्यम से अपना विरोध प्रदर्शित करता है।प्रदशर्नकारियों में मंच के सचिव लेखराज भंडारी ,रामकृपाल गौतम ,सुधीर राय, राजकुमार अग्रवाल ,ललित मोहन मिश्रा ,राजेंद्र पाल ,मानवेंद्र सिंह कंडारी ,महावीर उपाध्याय ,लक्ष्मण सिंह चौहान, जतिन जाटव, बेचन गुप्ता, लल्लन राजभर ,उमेश शर्मा ,प्रवीण सिंह ,सुभाष शर्मा ,अरुण पंडित ,मुरली शर्मा ,जनार्दन नवानी ,बीडी चंदोला ,विपिन शर्मा, रमेश, जयकुमार, कुंवर सिंह, विक्रम सिंह ,धर्मपाल सिंह, मोहित राजपूत ,दीनानाथ ,वीर सिंह नेगी, गजेंद्र बिष्ट ,संदीप भंडारी, देवेंद् बेलवाल ,हीरा सिलस्वाल, रश्मि, कविता, सरोज ,मुन्ना ,कुसुम ,मोहिनी ,अंशुल ,आकाश सिंह, सुरेंद्र सिंह नेगी, महेंद्र ,सुशील पाल, अशोक पाल, सुरेश कुमार ,नरेश पोखरियाल ,रमेश , सुरेंद्र थापा ,संतोष सिंह ,संदीप ,कुशल पाल आदि शामिल थे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: