नियुक्तियों में हुआ घालमेल तो होगा पुरजोर विरोध-अभिनव सिंह मलिक

नियुक्तियों में हुआ घालमेल तो होगा पुरजोर विरोध-अभिनव सिंह मलिक

ऋषिकेश-उत्तराखंड किसान कांग्रेस सोशल मीडिया के प्रदेश प्रभारी एवं एन एस यू आई के पूर्व राष्ट्रीय सयोजक अभिनव सिंह मलिक ने आज ऋषिकेश विधायक एवं उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष द्वारा गुप चुप तरीके से विधानसभा में होने वाली नियुक्तियां को लेकर सवाल उठाये हैं।



अभिनव सिंह मलिक ने कहा कि आनन फानन में चुनावी आचार संहिता से पूर्व उत्तराखंड विधानसभा में गुप चुप तरीके से नियुक्तियां होने वाली है ।प्रदेश में युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है और विधानसभा अध्यक्ष गुप चुप तरीके से विधानसभा में नियुक्तियां करने वाले हैं।विधानसभा अध्यक्ष को बताना चाहिये कि ये नियुक्तिया किस एजेंसी के द्वारा होने वाली है ।सरकार को अपने सरकारी चयन आयोग पर विश्वास नहीं है। इस लिए इन नियुक्तियों का ठेका किसी मुंबई कि निजी कंपनी को दिया गया है जिस में पैसो कि बन्दर बाँट हुई है ।उन्होंने कहा कि अगर ये नियुक्तिया कि गयी तो उत्तराखंड का युवा चुप नहीं बठेगा और इन नियुक्तियों के खिलाफ न्यायालय कि शरण लेगा।इस मौके पर युवा कांग्रेस के विधानसभा उपाध्यक्ष ऋषभ राणा,आशीष रतूड़ी,गौरव भारती, हरीश भंडारी, पुराण सिंह सजवाण आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: