भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस व सेवा दल का स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस व सेवा दल का स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया

ऋषिकेश- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 137 वे एवं कांग्रेस सेवादल के 99वे स्थापना दिवस को कांग्रेस पार्टी ने धूम धाम से मनाया ।


महानगर कांग्रेस कमेटी ऋषिकेश ने चंद्रेश्वर नगर में कार्यक्रम का आयोजन किया जिसकी शुरुआत वनदेमातरम गीत गाकर की गयी। कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए पूर्व क़ाबिना मंत्री शूरवीर सिंह सजवान एवं प्रदेश महामंत्री राजपाल खरोला ने कहा की कांग्रेस पार्टी के वीर शहीदों के बलिदानों से आज हम स्वतंत्र भारत में खुली साँस ले पा रहे है ।ये हमारे नेताओ का ही योगदान था की हम एसी विदेशी ताक़तों के ख़िलाफ़ लड़े जिनका सूर्य कभी अस्त नहीं होता था। आज कांग्रेस को फिर ऐसी पार्टी और विचारधारा के विरुद्ध युद्ध करना पढ रहा है जो लोकतंत्र की दुश्मन है ।एआइसीसी सदस्य जयेन्द्र रमोला और कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय ने कहा की विपक्ष में बैठी सरकार कांग्रेस के स्वर्णिम इतिहास को तोड़ मरोड़ कर पेश कर रही है ।हमारे नायकों को खलनायक बनाने का कार्य किया जा रहा है लेकिन वो दिन दूर नहीं जब सच जनता के सामने आएगा और जनता एसी तानाशाही सरकार को उखाड़ फेकने का कार्य करेगी ।कार्यक्रम की अध्यक्षता महंत विनय सारस्वत और संचालन राम कुमार भतलिए ने किया ।मौके पर सेवा दल के जिलाध्यक्ष सतेन्द्र पंवार ,नगर निगम में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष मनीष शर्मा, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सरोज देवरानी, पार्षद राकेश मियाँ, शकुंतला शर्मा ,मधु मिश्रा, अरविंद जैन, संजय भारद्वाज, नंदकिशोर जाटव ,ओबी सी के जिलाध्यक्ष परमेश्वर राजभर ,दिनदयाल राजभर, रोशनी देवी ,रमेश गोड, प्रदीप जैन, अशोक शर्मा ,शकुंतला धीमान, मंतोष पासवान,इमरान सैफी, शाहरुख़ आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: