शहीदी दिवस पर आयोजित कीर्तन दरबार साबित हुआ यादगार आयोजन

शहीदी दिवस पर आयोजित कीर्तन दरबार साबित हुआ यादगार आयोजन

कीर्तनीये जत्थों ने सबद कीर्तन की गंगा बहाकर संगतों को किया निहाल

हजारों श्रद्वालुओं ने मत्था टेक करायी अरदास, छका लंगर

ऋषिकेश- श्री सुखमनी साहिब सेवक जत्था के
तत्वावधान में हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के सहयोग से छठा महान शहीदी दिवस बेहद श्रद्वापूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में उत्तराचंल पंजाबी महासभा, सिंधी बिरादरी सहित व्यापार मंडल का भी उल्लेखनीय सहयोग रहा।


इस अवसर पर कीर्तनीये जत्थों ने शबद कीर्तन की गंगा बहा कर संगतो को निहाल कर दिया।
देवभूमि ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला मार्ग स्थित गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में आयोजित कीर्तन दरबार में हजारों संगतों ने सम्मलित होकर गुरू महाराज के चरणों में अरदास करायी। कीर्तनीये भाई अवतार सिंह नानकसर देहरादून वाले एवं चंडीगढ़ के भाई बलविंदर सिंह ने अपनी अमृतवाणी में सबद कीर्तन प्रस्तुत किए। हाजिरी लगाएंगे।।श्री गुरु गोबिंद सिंह साहिब जी के चार साहिब जादे, माता गुर्जर कौर, एवं महान शहीदों सिंघों की याद में महान शहीदी दिवस आयोजित किया गया था।इस मौके पर कीर्तनीये जत्थों ने गुरू गोविंद सिंह जी व उनके परिवार के बलिदान पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम के दौरान आयोजन में सहयोग देने वालों को सिरोपा देकर सम्मानित किया गया। अरदास के उपरांत गुरु का अटूट लंगर वितरित हुआ। इस अवसर पर गगनदीप सिंह बेदी ,भारत भूषण रावल ,बलवंत सिंह डंग, परमजीत सिंह डंग, निर्मल सिंह ,चरण सिंह, केवल कृष्णलांबा, गुरमेल सिंह ,यशपाल सिंह, पूरन सिंह, अजमेर सिंहष, अजीत सिंह ,हरविंदर सिंह ,हरि चरण सिंह, प्रदीप कोहली ,सुभाष कोहली, कमलजीत सिंह ,संतोख सिंह, रघुवीर सिंह ,विकी सेठी, मंगल सिंह ,अजीत सिंह गोल्डी गोविंद सिंह जगजीत सिंह इंद्रजीत सिंह ज्योति शर्मा, कुलविंदर सिंह ,मनीष गोगिया ,कंवलजीत सिंह,रंजीत सिंह,आदि प्रमुख रूप से मोजूद रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: