आईडीपीएल आवासीय कॉलोनी को नगर निगम में शामिल किए जाने की मांग को लेकर तहसील में गरजे प्रदर्शनकारी

आईडीपीएल आवासीय कॉलोनी को नगर निगम में शामिल किए जाने की मांग को लेकर तहसील में गरजे प्रदर्शनकारी

ऋषिकेश-आवासीय कल्याण समिति आईडीपीएल वीरभद्र ने आईडीपीएल आवासीय कॉलोनी को नगर निगम में शामिल किए जाने की मांग को लेकर जोरदार तरीके से रैली निकाली।विभिन्न मार्गों से होते हुए सैकड़ों लोग तहसील पहुंचे जहां उप जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया।


मंगलवार को आवासीय कल्याण समिति आईडीपीएल वीरभद्र के सचिव सुनील कुटलैहडिया के नेतृत्व में किए गए प्रदर्शन के प्रश्चात मुख्यमंत्री के नाम दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि ऋषिकेश वीरभद्र स्थित जीवन रक्षक दवाइयों का कारखाना 1962 में रूस की मदद से आमजन को सस्ती दवाइयां उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्थापित किया गया था।परंतु वर्ष 1997 से उत्पादन लगभग बंद हो गया है । इसके बाद आईडीपीएल संस्थान बंद होने के कारण यहां निवास कर रहे, पूर्व कर्मचारी और उनके आश्रितों के ऊपर बेघर होने का खतरा मंडरा रहा है ।यही नही निगम में शामिल न होने की वजह से आईडीपीएल में सरकार द्वारा चलाई जा रही किसी भी सुविधा का लाभ भी यहां रहने वाले लोगों को नहीं मिल रहा है। प्रदर्शनकारियों को समर्थन देने पहुंचे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि हम पूर्ण रूप से आईडीपीएल के लोगों के साथ हैं और जब तक समिति की माँगे नहीं मानी जायेंगी तब तक आन्दोलन को चलाया जायेगा । प्रदर्शनकारियों में बड़ी संख्या लोग शामिल रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: