सर्द हवाओं के बहने से तीर्थ नगरी ठंड से ठिठुरी!

सर्द हवाओं के बहने से तीर्थ नगरी ठंड से ठिठुरी!
ऋषिकेश- मौसम का मिजाज फिर करवट ले रहा है। आसमान पर बादल छाए रहने व सर्द हवाअओं से वातावरण में ठंडक घुलनी शुरू हो गई है। दो दिनों से आसमान पर बादल छाए हुए हैं। आज भी सूरज के दर्शन नहीं हुए हैं। बूंदाबांदी व बारिश के बाद शुक्रवार सुबह से ही सर्द हवा चल रही है, इससे ठंड और बढ़ गयी।सप्ताहभर में ही तापमान धड़ाम से नीचे आ गया है
मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह आसमान पर बादल छाए रहेंगे। बूंदाबांदी व बारिश की संभावना है। जिससे न्यूनतम तापमान में पांच से सात डिग्री तक की गिरावट दर्ज हो सकती है। वहीं, दिसंबर के दूसरे सप्ताह में भंयकर ठंड बढ़ने की आशंका है। इसमें दिन के समय तो धूप निकलेगी, लेकिन रात में सर्द हवा चलने से ठिठुरन बढ़ जाएगी। ऐसे में सर्दी लोगों की हालत खस्ता कर सकती है। विगत दो दिनों से इसका अहसास भी हो रहा है। बुधवार की रात से ही सर्द हवा चलने से राहगीरों को काफी परेशानी हुई। लोग ठंड में ठिठुरते नजर आ आए। गुरुवार को बूंदाबांदी व बारिश के बाद वातावरण में ठंडक घुल गई। बाजारों में गर्म कपड़ों की बिक्री अचानक बढ़ गई है। रात के समय सार्वजनिक स्थलों पर लोग अलाव जलाकर ठंड से बचाव करते नजर आए। चाय की दुकानों पर भी देररात तक रौनक नजर आने लगी है। शुक्रवार को भी मौसम काफी सर्द है। चिकित्सकों ने लोगों को सेहत के प्रति सावधानी बरतने की सलाह दी है।