विधानसभा अध्यक्ष ने सुनी प्रधानमंत्री की मन की बात

विधानसभा अध्यक्ष ने सुनी प्रधानमंत्री की मन की बात

ऋषिकेश -उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम मन की बात का संबोधन सुना|



विधानसभा अध्यक्ष अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के 83 वे संस्करण में देश के पर्यावरण, इतिहास और कला संस्कृति को लेकर बात की।उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कला संस्कृति गीतों और संगीत के रंगों से भरा होना चाहिए। अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आजादी का अमृत महोत्सव पर देश के लिए कुछ कर गुजरने की प्रेरणा दी।विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि देशवासियों का सौभाग्य है कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री मन की बात के दौरान कई ऐसे विषयों एवं तथ्यों पर चर्चा करते हैं जो हमें मार्गदर्शन के साथ-साथ समाज के लिए अपने कर्तव्य की जिम्मेवारी का एहसास दिलाता है। कहा कि, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में स्टार्ट अप को रिकॉर्ड निवेश मिल रहा है जिससे देश के हर छोटे छोटे शहर में भी स्टार्टअप पहुंच चुका है ।विधानसभा अध्यक्ष ने मन की बात सुनने के बाद प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया है।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: