नवनिर्मित शिरडी साईं धाम मंदिर में बाबा के दर्शनों के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

नवनिर्मित शिरडी साईं धाम मंदिर में बाबा के दर्शनों के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

ऋषिकेश- तीर्थ नगरी के नव निर्मित शिरडी सांई मंदिर का पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ बाबा का दर्शन करने के लिए उमड़ पड़ी।



शनिवार का दिन देवभूमि ऋषिकेश में साईं भक्ति के नाम रहा। परशुराम चौक स्थित नवनिर्मित श्री शिरडी साईं धाम मंदिर सुबह श्री साई मूर्ति के महास्नान व प्राण प्रतिष्ठा के बाद श्रद्वालुओं के लिए खोल दिया गया। इस अवसर पर उत्सव सरीखे माहौल के बीच हजारों साईं भक्तों ने बाबा का दर्शन कर पुण्य अर्जित किया। शनिवार की सुबह मंदिर में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के बीच महायज्ञ में पूर्णाहुति एवं मध्यान आरती आयोजित की गई जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्वालुओं ने सहभागिता की। इसके पश्चात मंदिर परिसर में भव्य भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा का प्रसाद ग्रहण किया। इसके पश्चात मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत साईं भजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें राकेश जुनेजा ने जहां साईं ज्ञानेश्वरी पाठ किया वहीं अंजलि थापा व भजन सम्राट सक्सेना बंधुओं ने अपनी सुरमई भजनों से श्रद्धालुओं को भक्ति रस से सराबोर कर दिया।इस दौरान साईं के गूंजायमान जयकारों से आसपास का वातावरण भी भक्तिमय नजर आया।इन सबके बीच सुबह से ही मंदिर के दर्शन के लिए श्रद्वालुओं की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई थी।शहर के अनेकों गणमान्य नागरिकों ने भी मंदिर निर्माण से लेकर कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने कहा कि वास्तव में यह मंदिर श्रद्धालुओं को आकर्षित करेगा।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: