नवनिर्मित श्री शिरडी साईं धाम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व नगर में निकली भव्य साईं पालकी व कलश यात्रा

नवनिर्मित श्री शिरडी साईं धाम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व नगर में निकली भव्य साईं पालकी व कलश यात्रा

ऋषिकेश- ऋषिकेश के साईं भक्तों का सपना हुआ साकार। श्री शिरडी साईं धाम मंदिर का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व आज नगर में साईं भक्तों ने भव्य कलश यात्रा निकाली। जगह-जगह कलश यात्रा का श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया।


गौरतलब है कि अतिक्रमण की चपेट में आने के बाद पुराने बद्रीनाथ मार्ग स्थित श्री शिरडी साईं धाम को करीब दो वर्ष पूर्व हाईकोर्ट के आदेश के बाद धवस्त कर दिया गया था। शहर में हजारों लोगों की आस्था के प्रतीक इस मंदिर के धवस्त होने से साईं भक्त बेहद मायूस थे। इस बीच श्री साईं बाबा सेवा समिति की ओर से देवभूमि ऋषिकेश में भव्य मंदिर के निर्माण का संकल्प लिया गया जिसके बाद मंदिर के निर्माण को लेकर शुरू हुई कवायद लगातार जारी रही । नतीजन अंर्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश में बेहद सुंदर श्री शिरडी साई धाम मंदिर बनकर तैयार है। शनिवार की प्रातः श्री साईं मूर्ति के महास्नान के बाद मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होनी है इससे पूर्व शहर में आज साईं भक्तों द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई ।बैंड बाजों के साथ धूमधाम से मंदिर से प्रराम्भ हुई कलश यात्रा व साईं पालकी का जगह जगह श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत व अभिनंदन किया। मंदिर समिति से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा ।इसके प्रश्चात साईं भजन कार्यक्रम में गुरूग्राम से राकेश जुनेजा, अजंलि थापा व भजन सम्राट सक्सेना बंधु फूलों की अविरल गंगा बहाएंगे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: