चॉकलेट्स और गिफ्ट देकर पॉली किड्स पब्लिक स्कूल में हुआ बच्चों का स्वागत !

चॉकलेट्स और गिफ्ट देकर पॉली किड्स पब्लिक स्कूल में हुआ बच्चों का स्वागत !

त्रषिकेश- लंबे इंतजार के बाद प्रगति विहार स्थित पॉली किड्स पब्लिक स्कूल खुल गया।


विदेशी टेक्नोलॉजी के साथ अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश में बच्चों को शिक्षा दे रहे पॉली किड्स स्कूल में आखिरकार जिसका इंतजार था, वो दिन आ ही गया। वैश्विक महामारी के चलते स्कूल बंद था।सरकार के स्कूलों को खोलने के आदेश के बाद भी महज दस प्रतिशत अभिभावक स्कूल खोलने के पक्ष में थे ।ऐसे मेेंं स्कूल प्रंबधन की और से ऑनलाइन क्लासिंग पर ही फोकस किया जा रहा था।लेकिन अब जबकि हालात पूरी तरह से सुुुधर चुुुके हैैं तो अभिभावकों की राय भी बदल गई है। जिसके बहुत स्कूल को खोल दिया गया। पहले दिन बच्चों के लिए यादगार बनानेे के
लिए पूरे स्कूल प्रांगण को खूबसूरत बैलून से सजाया गया था। स्कूल पहुंचे सभी बच्चों को चॉकलेट के साथ मुंह मीठा कराकर और विभिन्न उपहार देकर उनका स्वागत किया गया।।शिक्षिकाओं ने तालियां बजाकर उनका अभिवादन किया। स्कूल के निदेशक वैभव सकलानी ने बताया कि पहले दिन गीत, कविता, कहानियों के माध्यम से बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाया गया।इसके अलावा विभिन्न गतिविधियां जैसे डांसिग, सिगिग आदि कराई गई ताकि बच्चे एकाकीपन भूल स्कूल के माहौल में रम जाएं।इस दौरान सीमा कैंतुरा, रशि भंडारी, किट्टी अरोड़ा, नवदीप कौर,टिंवकल खन्ना, नीलम कुमाई आदि उपस्थित रही।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: