राष्ट्रीय सेमिनार में ऋषिकेश के मयंक रैवानी ने द्वितीय पुरुस्कार प्राप्त किया

राष्ट्रीय सेमिनार में ऋषिकेश के मयंक रैवानी ने द्वितीय पुरुस्कार प्राप्त किया

ऋषिकेश-चमन लाल महाविद्यालय में यूसर्क देहरादून द्वारा आयोजित एक दिवसीय राष्टीय सेमिनार का आयोजन किया गया । कोविड-19 के प्रभाव व उसके मूल्यांकन विषयक पर आधारित सेमिनार का आयोजन समिति की संयोजक डॉ ऋचा चौहान , डॉ दीपा अग्रवाल और डॉ तरुण गुप्ता ने कार्यक्रम का संचालन किया।



सेमिनार में 100 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया तथा इसके अलावा तकनीकी सत्रों में 10 से अधिक विद्यार्थियों ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए । जिसमे ओरल प्रेजेंटेशन में प्रथम स्थान क्रमशः पूजा मिश्रा और अपराजिता ने प्राप्त किया और द्वितीय स्थान योग नगरी ऋषिकेश के मयंक रैवानी ने प्राप्त किया।इससे पहले भी मयंक रैवानी ने अंग्रेजी साहित्य की नेशनल क्विज व कोविड 19 विषय पर आयोजित स्टेट लेवल डिजिटल निबंध प्रतियोगिता मे भी प्रथम स्थान प्राप्त किया था ।वर्तमान समय मे मयंक श्री गुरु राम राय विश्विद्यालय मे रिसर्च स्कॉलर है नेशनल सेमिनार मे मुख्य अतिथि डॉ अनिता रावत (डायरेक्टर यू एस ई आर सी देहरादून, विशिष्ट अतिथि डॉ भवतोष शर्मा, राम कुमार शर्मा,डॉ सुशील उपाध्याय,वरिष्ठ प्रो०एच सी पुरोहित, तरुण गुप्ता आदि ने अपने सम्बोधन में सभी छात्र छात्रओं को कोविड से मानवता पर पड़ने वाले सभी प्रभाव का विस्तार से उल्लेख किया ।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: