केंद्र व प्रदेश सरकार सत्ता के मद में हुई अंहकारी-विजय सारस्वत

केंद्र व प्रदेश सरकार सत्ता के मद में हुई अंहकारी-विजय सारस्वत

ऋषिकेश- कांग्रेस द्वारा आयोजित ऋषिकेश विधानसभा का बूथ प्रशिक्षण शिविर झंडा चौक स्थित श्री भरत मन्दिर के हॉल में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ जिसमें 180 बूथों के बूथ अध्यक्षों बीएसए ने प्रशिक्षण प्राप्त किया ।


प्रदेश चुनाव प्रशिक्षण कार्यक्रम के अध्यक्ष विजय सारस्वत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र व राज्य की सरकारें सत्ता के मद में अहंकारी हो गई है, जोकि लोकतंत्र को कुचलने का कार्य कर रही है ।भाजपा शासनकाल में किसान मजदूर महिलाएं और जवान सभी परेशान हैं। केंद्र सरकार का अंहकार तीन कृषि के काले कानून को वापस लेने के बाद टूटा है ।भाजपा के शासनकाल में अच्छे दिनों का सपना दिखाने वाली सरकार के शासनकाल में महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है ,महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के मामले बढ़े हैं, बेरोजगार युवा हो या महिलाएं सभी बेरोजगार हैंं। महंगाई ने आम महिलाओं की रसोई का बजट बिगाड़ कर रख दिया है। तेल व सब्जी मसाले व गैस सिलेंडर के दामों में बेतहाशा वृद्धि हुई है। परिणाम स्वरूप उत्तराखंड में चार में से एक युवा बेरोजगार है ।बेरोजगारों की संख्या शहरों के साथ गांव में भी पहुंच चुकी है ।सरकार की उदासीनता के कारण एनएचएम संविदा और उपनल कर्मचारियों का भविष्य भी खतरे में पड़ गया है ।यदि सरकार को रोजगार देने की याद आती है तो देहरादून के मेयर की बेटी दिखाई देती है, और या विधानसभा अध्यक्ष का बेटा। स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी बुरे हाल हाल हैं ।
ऋषिकेश प्रशिक्षण शिविर के संयोजक जयेन्द्र रमोला ने बताया कि इसमे प्रत्येक बूथों से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण के लिये बुलाया गया । प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को मजबूती देने के प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल नेतृत्व में व प्रदेश सह प्रभारी दीपिका पाण्डे सिंह की देख रेख में बूथों पर कांग्रेस की फ़ौज तैयार की जा रही है।
रमोला ने बताया कि कार्यकर्ता पार्टी की जान होते है ।उन्हीं के बल बूते पार्टी सत्ता में आती है।
प्रशिक्षण शिविर में दिल्ली से आए प्रशिक्षक राजीव साहू अजय जोशी व महेश प्रताप राणा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दे रहे हैं । इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण,प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला, महानगर अध्यक्ष महन्त विनय सारस्वत, कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय, डा० के एस राणा, प्रदेश महासचिव दीप शर्मा, जय सिंह रावत, गजेन्द्र विक्रम शाही, , पार्षद राकेश मिंया, मदन मोहन शर्मा, अरविन्द जैन, प्रदीप जैन, दीपक जाटव, वरूण शर्मा, अंशुल त्यागी, पार्षद विजय लक्ष्मी शर्मा, पार्षद भगवान सिंह, पार्षद जगत नेगी, मनोज गुसाँई, विजयपाल रावत, शैलेंद्र बिष्ट, विवेक तिवारी, ललित मोहन, मधु जोशी, उमा ओबरॉय, निर्मला कुमांई, रमा चौहान, देवी प्रसाद व्यास, सनमोहन सिंह रावत, जितेन्द्र पाल, लल्लन राजभर, विमला रावत, नीरज चौहान, परमेश्वर राजभर, शैलेन्द्र गुप्ता, चन्द्रकान्ता जोशी, अलका क्षेत्री, मंजूँ क्षेत्री, सपना, रमेश रांगढ, गौरव यादव , गौरव राणा, अमित पाल, सुमित त्यागी, रोहित नेगी, गम्भीर गुलियाल, धर्मेन्द्र गुलियाल, संजय शर्मा, दिनेश चन्द्र, आशु नेगी, सुभाष , गीता सोढी, बिजेन्द्र कुमार, राजीव बर्तवाल, उत्तम दास, प्रदीप चन्द्रा, विजय कर्नाटक, संजय कर्नाटक, इमरान सैफी, सतीश रावत, मनीष व्यास, मनोज बिष्ट, आकाश रावत, अभिषेक शर्मा, सतीश कौशिक, अवशेष नेगी परमेश्वर राजभर, किशोर, दीनदयाल राजभर, पवन राजभर, मनोज त्यागी, राम बदन, शैलेंद्र गुप्ता, नंद किशोर जाटव,चंद्रकांता जोशी, लक्ष्मी कश्यप, प्रीति नेगी, चंद पाल, विद्यावती, अंजली कश्यप, शिल्पी सिंह, लक्ष्मी उनियाल, यशोदा राणा, पिंकी, शिवानी, सरोजिनी देवी, मीना नाथ, बाबूराम धारवान, मालती तिवारी, मदन कुमार शर्मा, शोभा भट्ट, कमला शर्मा, प्रवीन गर्ग ,पूर्व प्रधान बीरेन्द्र सिंह, भगवती सेमवाल, सोहन लाल चमोली आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: