जिला योजना समिति के सदस्य बने विकास तेवतिया व लव कांबोज को स्पीकर ने दी शुभकामनाएं

जिला योजना समिति के सदस्य बने विकास तेवतिया व लव कांबोज को स्पीकर ने दी शुभकामनाएं

ऋषिकेश- जिला योजना समिति देहरादून के सदस्य के रूप में नगर निगम ऋषिकेश से पार्षद विकास तेवतिया एवं लव कांबोज के निर्वाचित होने पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने दोनों पार्षदों को शॉल ओढ़ाकर एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित करते हुए शुभकामनाएं दी।साथ ही दोनों ही सदस्यों ने विधानसभा अध्यक्ष से आशीर्वाद प्राप्त कर क्षेत्र में विकास के कार्य को गति देने का आश्वासन दिया ।



बैराज स्थित कैंप कार्यालय में विधानसभा अध्यक्ष सहित उपस्थित कई अन्य पार्षदों ने खुशी जताते हुए विकास तेवतिया एवं लव कंबोज को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जिला योजना समिति के सदस्यों के समर्थन व सहयोग से जिले के विकास में अहम भूमिका होगी। उन्होंने कहा कि निर्वाचित हुए नगर निगम पार्षद कि अभी तक केवल अपने क्षेत्र के विकास की भूमिका थी परंतु अब जिले के विकास से संबंधित योजनाओं को लेकर भी इनकी जिम्मेदारी और भी अधिक बढ़ गई है।विधानसभा अध्यक्ष ने आशा जताई है कि दोनों पार्षद जिला योजना समिति के सदस्य के रूप में अपने कर्तव्य एवं जिम्मेदारी का ईमानदारी एवं परिश्रम से निर्वहन करेंगे। इस अवसर पर ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, वीरभद्र मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, श्यामपुर मंडल अध्यक्ष अरविंद चौधरी, नगर निगम पार्षद शिव कुमार गौतम, प्रदीप कोहली, तनु तेवतिया, राजेश दिवाकर, शारदा सिंह, मंडल महामंत्री सुमित पवार, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष नरेंद्र रावत सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: