कांंग्रेस नेता राजपाल खरोला ने गुरु पर्व पर विभिन्न गुरुद्वारों में मत्था टेक शहर की खुशहाली के लिए अरदास करायी

कांंग्रेस नेता राजपाल खरोला ने गुरु पर्व पर विभिन्न गुरुद्वारों में मत्था टेक शहर की खुशहाली के लिए अरदास करायी

ऋषिकेश-उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने सिख धर्म के प्रथम गुरु, गुरु नानक देव जी के 552 वे प्रकाश पर्व के अवसर पर विभिन्न गुरूद्वारों में मत्था टेक शहर की खुशहाली के लिए अरदास करायी।



शुक्रवार को कांग्रेस नेता खरोला ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न गुरुद्वारों हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा, गुरुसिंह सभा गुरुद्वारा, नानक निवास, निर्मल आश्रम गुरुद्वारा, गुरुद्वारा सिंह सभा श्यामपुर, गुरुद्वारा सिंह सभा जोगीवाला माफ़ी छिद्दरवाला पर माथा टेका। इस अवसर पर खरोला ने कहा की श्री गुरु नानक देव जी ने वहम, जात पात तथा भ्रम की भावना से ऊपर उठकर मानवता की सेवा करने को प्रेरित किया था। इसके साथ ही उन्होंने इंसानियत के धर्म की पालना करने का संदेश दिया था। जिस पर चलकर जीवन को कृतार्थ किया जा सकता है।इस मौके पर सरदार जगजीत सिंह, सरदार मंगा सिंह, राजेन्द्र गैरोला, अभिषेक शर्मा, परवीन बिष्ट भी कार्यक्रमों में मौजूद रहे ।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: