गुरुद्वारा श्री सिंह सभा के तत्वावधान में नानक निवास में धूमधाम के साथ मनाया गया गुरु पर्व

गुरु पर्व पर महापौर ने शहर की खुशहाली के लिए कराई अरदास

गुरुद्वारा श्री सिंह सभा के तत्वावधान में नानक निवास में धूमधाम के साथ मनाया गया गुरु पर्व

मेयर ने बेहद श्रद्वापूर्वक लंगर सेवा में किया सहयोग

ऋषिकेश-देवभूमि ऋषिकेश में गुरु नानक देव जी महाराज का 552वां प्रकाशोत्सव श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस पावन अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने गुरु महाराज का लंगर छका।

गुरूद्वारा श्री सिंह सभा के तत्वावधान में इस पावन मौके पर रेलवे रोड़ स्थित नानक निवास में सजाए गये दोपहर के दीवान में रागी जत्थों ने अपनी अमृतवाणी में सबद कीर्तन प्रस्तूत कर संगत को निहाल कर दिया।गुरु पर्व के पावन मौके पर सुबह नितनेम के बाद सुखमनी साहिब के पाठ हुए। रंग विरंगी झालरों के झिलमिलाते नानक निवास मे सुबह से संगतों की भारी भीड़ उमड़नी. शुरू हो गई थी।नगर निगम महापौर अनिता ममगाई भी दोपहर करीब 12 बजे नानक निवास पहुंची और शीश नवाजकर गुरू महाराज का आर्शीवाद लिया।


उन्होंने शहर की खुशहाली के लिए अरदास कराते हुए तमाम उपस्थिति को गुरू पर्व की बधाई दी।महापौर ने कहा कि गुरु पर्व हमें गुरू नानक देव जी महाराज के बताए हुए सद् मार्ग पर चलने और उनकी शिक्षा को आचरण में उतारने का मार्ग दिखाता है। उनकी शिक्षा में ‘इक ओंकार सत नाम’ का मूल मंत्र गहन प्रेरणा देने वाला है। भलाई के मार्ग पर चलने के सिद्धांत, करुणा, न्याय और समानता की भावना को प्रदर्शित करने वाली उनकी शिक्षाएं मानव जाति का मार्गदर्शन करने वाली हैं। इस दौरान सरदार गोविंद सिंह, मंगा सिंह, कृपाल सिंह,बूटासिंह, परमजीत सिंह ढंग,भारत भूषण रावल,गुरविंदर सिंह,अजीत सिंह, देवेंद्र सिंह सहित बड़ी तादात में श्रद्वालु मोजूद रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: