गंगा की अविरलता व निर्मलता के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी-जुगलान

गंगा की अविरलता व निर्मलता के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी-जुगलान
ऋषिकेश-पर्यावरण संरक्षण में जर्मनी की अग्रणीय संस्था जी आई जेड द्वारा भारत की दो सहयोगी संस्थाओं साहस और वेस्ट वारियर्स के सहयोग से गंगा की निर्मलता पर आधारित अविरल योजना के अन्तर्गत हिमालयी राज्य देवभूमि उत्तराखण्ड के ऋषिकेश स्थित त्रिवेणी घाट को शतप्रतिशत कूड़ा मुक्त करने के संकल्प को टीम अविरल ने नगर निगम ऋषिकेश सहित नमामि गंगे मिशन,गंगा सभा ऋषिकेश,जिला गंगा सुरक्षा समिति सहित गंगा स्वच्छता से जुड़े सामाजिक संगठनों से संपर्क कर सहयोग मांगा है।
त्रिवेणी घाट को सम्पूर्ण कूड़ा मुक्त किये जाने के क्रम में अविरल परियोजना की ओर से जनजागरूकता को लेकर भव्य कार्यक्रम त्रिवेणी घाट पर 24 नवम्बर को आयोजित किया जाना है।कार्यक्रम की रूपरेखा के सम्बंध में अविरल टीम ने शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के प्रान्त पर्यावरण प्रमुख पर्यावरण सचेतक एवं जिला गंगा सुरक्षा समिति के नामित सदस्य विनोद जुगलान की अध्यक्षता में त्रिवेणी घाट रोड़ स्थित एक होटल में सँयुक्त बैठक कर कार्यक्रम को प्रभावी बनाने पर विचार विमर्श किया,कि किस तरह गंगा जी निर्मलता और अविरलता का संदेश जन जन तक पहुंचाया जा सके।बैठक को संबोधित करते हुए पर्यावरण सचेतक विनोद जुगलान ने कहा कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल गंगा की निर्मलता एवं अविरलता है बल्कि गंगा स्वच्छता हम सबकी जिम्मेदारी का बोध आमजन को कराने के साथ साथ आमजन को गंगा के पारिस्थितिकी तंत्र से जोड़ना है।बैठक में नगर निगम के नोडल अधिकारी गुरमीत सिंह ने बताया कि नगर निगम ऋषिकेश के वार्ड नम्बर 5 से वार्ड नौ तक घरेलू कूड़ा निस्तारण के प्रति जीआईजेड के तकनीकी सलाहकारों के साथ मिलकर नगर निगम द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया है।जिसमें अविरल टीम के तकनीकी सलाहकार एवं सहयोगियों द्वारा मानव व्यवहार में परिवर्तन और तकनिकी सहायता प्रदान कर संसाधन उपलब्धता सुनिश्चित किया गया है।जिससे कि गीला कूड़ा और सूखा कूड़ा अलग अलग प्राप्त किया जा सके।अविरल परियोजना का उद्देश्य जनता को प्रशिक्षित कर गंगा जी में जाने वाले कूड़े का प्रबंधन कर गंगा जी में प्लास्टिक अपशिष्ट को कम करना है।साथ ही प्राप्त किये गए कूड़े को रिसाइकिल कर उपयोगी बनाना है।इसे एमआरएफ (मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी)नाम दिया गया है।इसके लिए ऋषिकेश में प्लास्टिक कूड़ा (पोलोथिन,टेट्रा पैक) एकत्रीकरण केंद्र की स्थापना की जाएगी।बैठक के पश्चात संयुक्त दल ने त्रिवेणी घाट का भौतिक निरीक्षण कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की।आगामी 24 नवम्बर को होने वाले इस कार्यक्रम में नगर निगम की महापौर अनिता मंमगाई,जिला गंगा सुरक्षा समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी देहरादून डॉ आर राजेश कुमार,नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त जीसी गुणवंत,जी आई जेड जर्मनी के अधिकारियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों सहित ईको क्लब के छात्र छात्राओं से संपर्क किया जा रहा है।