ग्यारहवीं बार इंडियन मेमोरी चैंपियनशिप का खिताब हासिल करने वाले प्रतीक यादव को ‘आप ‘ ने किया सम्मानित

ग्यारहवीं बार इंडियन मेमोरी चैंपियनशिप का खिताब हासिल करने वाले प्रतीक यादव को ‘आप ‘ ने किया सम्मानित

ऋषिकेश-आम आदमी पार्टी द्वारा हरिद्वार रोड़ स्तिथ पार्टी कार्यालय में लगातार 11 वीं बार इंडियन मेमोरी चैम्पियनशिप का खिताब जीतने वाले तीर्थनगरी ऋषिकेश के लाल प्रतीक यादव का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।



वृहस्पतिवार की दोपहर पार्टी कार्यालय में ऋषिकेश विधानसभा प्रभारी डॉ राजे सिंह नेगी के नेतृत्व में पार्टी से जुड़े पदाधिकारियों ने फूलमाला पहनाकर एवं शाल ओढ़ाकर प्रतीक को सम्मानित किया। इस अवसर पर मेमोरी चैम्पियन प्रतीक ने बताया कि कोविड के कारण इस बार प्रतियोगिता ऑनलाइन आयोजित की गई थी।जिसमे 500 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।प्रतीक में बताया कि प्रतियोगिता में पांच इवेंट ( वर्ड्स, नम्बर,डेट्स,स्पीड़ कार्डस, बाइनरी)हुवे थे जिनमें उनके द्वारा 4 गोल्ड एवं एक सिल्वर मैडल जीता गया। आप प्रभारी डॉ नेगी ने कहा कि लगातर 11 बार इंडियन मेमोरी चैम्पियन के साथ ही एशियन एवं वर्ल्ड मेमोरी चैम्पियन का खिताब जीत चुके तीर्थनगरी के होनहार लाल को आजतक राज्य सरकार द्वारा कोई उचित सम्मान नही मिल पाया है।इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री दिनेश असवाल,चन्द्र मोहन भट्ट, दिनेश कुलियाल,डॉ अर्जुन मिश्रा, संदीप तड़ियाल,अमन जुगरान,हिमित कक्कड़,कोमल सिंह,अक्षय पाल, पंकज गुसाईं,प्रभात झा,विक्रांत भारद्वाज,अश्वनी सिंह उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: