चंद्र ग्रहण के दौरान श्वेत वस्तुओं का दान लाभकारी-पंडित राजेंद्र नौटियाल

चंद्र ग्रहण के दौरान श्वेत वस्तुओं का दान लाभकारी-पंडित राजेंद्र नौटियाल

ऋषिकेश-कल शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा तिथि पर साल का आखिरी चंद्रग्रहण घटित होने वाला है। यह चंद्र ग्रहण उपछाया चंद्र ग्रहण है। जिसके कारण सूतक काल मान्य नहीं है।


उत्तराखंड के सुविख्यात ज्योतिषाचार्य पंडित राजेंद्र नौटियाल बताते हैं कि धार्मिक मान्यता अनुसार ग्रहण काल में शुभ कार्य करना वर्जित होता है। किंतु ग्रहण काल के दौरान दान का बहुत महत्व होता है।
उन्होंने बताया चंद्र ग्रहण के दौरान श्वेत वस्तुओं का दान करने से चंद्र ग्रहण शुद्ध होता है।इससे मानसिक पीड़ा दूर होगी मन शांत व संतुलित होता है व संतुलित चित वाले व्यक्ति के सभी निर्णय फलीभूत होते हैं एवं आय में वृद्धि होती है। ज्योतिषाचार्य नौटियाल ने बताया ज्योतिषीय गणना अनुसार इस ग्रहण का शुभ प्रभाव मिथुन, वृश्चिक, मकर व कन्या राशि के जातकों पर रहेगा। जिसके चलते इन राशि के जातकों को आर्थिक लाभ होगा। अच्छे संपर्क स्थापित होंगे। नकारात्मक विचारों से मुक्ति मिल कर शुभ समय का आगमन होगा।वहीं इसके विपरीत वृषभ, तुला, कुंभ व सिंह राशि वाले जातकों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। व्यर्थ विवादों से स्वयं का बचाव रखना होगा। आर्थिक निर्णय लेने से पूर्व विचार विमर्श अवश्य करें। भाग्योदय के लिए किसी विशेषज्ञ से अपनी कुंडली विश्लेषण कराकर उचित उपाय, दान, व जाप करें। शुभ फल की प्राप्ति होगी।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: