नेशनल चैंपियनशिप तीरंदाजी प्रतियोगिता में डीएसबी इण्टरनेशनल पब्लिक स्कूल का रहा दबदबा

नेशनल चैंपियनशिप तीरंदाजी प्रतियोगिता में डीएसबी
इण्टरनेशनल पब्लिक स्कूल का रहा दबदबा

ऋषिकेश-उत्तरप्रदेश के बाराबंकी ग्राम्यांचल डिग्री कॉलेज में आयोजित जूनियर नेशनल चैंपियनशिप तीरंदाजी प्रतियोगिता में उत्तराखंड राज्य की ओर से डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ऋषिकेश के छात्रों ने ओलंपिक राउंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिसमें छात्रों ने 14 स्वर्ण पदक, 3 रजत पदक व 2 कांस्य पदक प्राप्त किए।अंडर 10 वर्ग में अभीष्ट भारद्वाज ने 2 स्वर्ण, वर्णित रावत ने 2 स्वर्ण तथा मनीष कंडियाल ने 1 स्वर्ण पदक प्राप्त किया।अंडर 14 बालक वर्ग में आदित्य दत्त ने 2 स्वर्ण, ओजस पैन्यूली ने 1 स्वर्ण व 1 कांस्य पदक, अभिनव घनसोला ने 1 स्वर्ण पदक तथा बालिका वर्ग में आकांक्षा उनियाल ने 2 स्वर्ण, श्रीयशी ने 1 स्वर्ण व 1 रजत , तन्वी बागड़ी ने 1 स्वर्ण व 1 रजत पदक प्राप्त किया।अंडर 17 वर्ग में अर्पित सिंह ने 2 स्वर्ण, आदित्यवर्धन रमोला ने 1 स्वर्ण व 1 रजत, अभिनव सिंह ने 1 स्वर्ण व 1 कांस्य पदक प्राप्त किया।प्रतियोगिता में छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 19 पदक प्राप्त करते हुए रिकर्व राउंड में प्रथम स्थान प्राप्त किया।



छात्रों की इस स्वर्णिम उपलब्धि पर विद्यालय के चेयरमैन ब्रह्म स्वरुप ब्रहमचारी महाराज ने छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय के प्रधानाचार्य शिव सहगल ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि कोरोना काल में भी छात्र- छात्राओं ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए निरंतर अभ्यास किया। छात्रों के अभिभावकों का भी इसमें महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने कोच पवन सैनी व मैनेजर आकांक्षा वर्मा व विद्यालय के खेल विभाग का भी आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: