बूथ मजबूत होगा तभी जीतेंगे चुनाव: राजपाल खरोला

बूथ मजबूत होगा तभी जीतेंगे चुनाव: राजपाल खरोला
ऋषिकेश-उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश प्रभारी, कांग्रेस देवेंद्र यादव के दिशा निर्देशानुसार उत्तराखंड कांग्रेस के तत्वावधान में प्रदेश भर में आयोजित बूथ ट्रेनिग कार्यक्रम के तहत आज देहरादून रोड स्थित कार्यलय में कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियो ने बूथ ट्रेनिंग कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की गई ।
खरोला ने बताया कि बूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण शिविर के दौरान उन्हें कांग्रेस की विचारधारा को जन जन तक पहुचाने और चुनाव के दौरान बूथ स्तर पर कांग्रेस को मजबूत प्रबंधन के लिए पशिक्षण दिया जाएगा ।खरोला ने कहा कि कोई भी चुनाव बिना बूथ की मजबूती के नही जीता जा सकता है । अगर हमारा बूथ मजबूत होगा तो हम विजय जरूर हासिल करेंगे। बूथ प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक विजय सारस्वत ने जानकारी देते हुए कहा कि 20 नवम्बर को प्रातः 10 बजे जयराम आश्रम में बूथ प्रशिक्षण कार्यकम का आयोजन किया जाएगा जिसमे ऋषिकेश विधानसभा के समस्त 171 बूथों के कांग्रेस जन मौजूद रहेंगे।बैठक में पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, डॉ केएस राणा,प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, मनोज गुसाईं ,लल्लन राजभर, विजयपाल रावत ,महानगर कांग्रेस अध्यक्ष विनय सारस्वत, कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय, पार्षद नेता प्रतिपक्ष मनीष शर्मा, संजय गुप्ता ,राकेश सिंह, देवेंद्र प्रजापति, सोनू पांडे आदि मौजूद रहे।