भाजपा नेता की शह पर पुलिस शौकत अली को दे रही है संरक्षण-सत्यवीर तोमर

भाजपा नेता की शह पर पुलिस शौकत अली को दे रही है संरक्षण-सत्यवीर तोमर
ऋषिकेश- निजाम के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यवीर सिंह तोमर ने पुलिस प्रशासन पर वांटेड अपराधी शौकत अली को संरक्षण देने का आरोप लगाया है।
हिंजाम के नेता तोमर ने कहा एक भाजपा के नेता की शह पर पुलिस प्रशासन शौकत अली को गिरफ्तार नही कर रहा है। जबकि उसके खिलाफ एक विधवा महिला के घर में घुसकर उसकी बेटी से मारपीट करने जिसके चलते उसकी बेटी के गर्भ में ही शिशु की मौत का गंभीर मामला दर्ज है।उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के जरिए पता चला है कि वांटिड अपराधी पार्षद शौकत अली कल जिला योजना समिति के चुनाव में एस डी एम सदर देहरादून के कार्यालय में वोटिंग करने आ रहा है। हिन्दू जागरण मंच इसकी कड़ी निंदा करता है ।उन्होंने बताया बुधवार को आहुत बैठक में निर्णय लिया गया है कि अगर कल शौकत अली ने वोटिंग की तो हम पुलिस के खिलाफ जोरदार आंदोलन करेंगे ।