मजबूत सांगठनिक ढांचे और निष्ठावान कार्यकर्ताओं के बूते उत्तराखंड में मिलेगी प्रंचड जीत-भगतराम कोठारी

मजबूत सांगठनिक ढांचे और निष्ठावान कार्यकर्ताओं के बूते उत्तराखंड में मिलेगी प्रंचड जीत-भगतराम कोठारी

ऋषिकेश-पूर्व राज्य मंत्री व ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के कद्दावर नेता भगतराम कोठारी ने कहा कि
भाजपा जैसा कार्यकर्ता और सांगठनिक ढांचा अन्य किसी भी राजनीतिक दल के पास नहीं है। भाजपा का कार्यकर्ता तपकर कुंदन बना है। इन्हीं समर्पित और निष्ठावान कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधि नरेन्द्र मोदी ने देश के प्रधानमंत्री के रूप में आज विश्व पटल पर भारत की प्रतिष्ठा में चार चांद लगाए हैं।वहीं प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड भी विकास के नए आयाम छू रहा है।इन्हीं विकास कार्यों के बूते भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव में फिर से प्रंचड जीत हासिल करेगी।


पूर्व राज्य मंत्री कोठारी ने एक जारी बयान में कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना महामारी पर जिस प्रकार से नियंत्रण किया है, उससे विश्व के मुकाबले भारत में कम नुकसान हुआ है। वहीं युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड विकास के नए आयाम छू रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में सुशासन का सपना भाजपा की सरकार ही साकार कर सकती है।भाजपा सरकार के कार्यकाल में उत्तराखंड प्रगति की मार्ग पर अग्रसर हुआ है।आगामी विधानसभा चुनाव में इसका लाभ पार्टी को मिलेगा और वर्ष 2017 से ज्यादा सीट के साथ भाजपा एक बार फिर से राज्य की सत्ता पर काबिज होगी।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: