बेजुुबानों की आवाज़ है मीडिया-स्वामी चिदानन्द

बेजुुबानों की आवाज़ है मीडिया-स्वामी चिदानन्द
ऋषिकेश- ‘राष्ट्रीय प्रेस दिवस’ के अवसर पर परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने भारतीय मीडिया जगत को शुभकामनायें देते हुये कहा कि प्रेस, भारतीय लोकतंत्र का चैथा स्तंभ है और समाज का सुरक्षा कवच भी है।
उन्होंने कहा कि प्रेस की आजादी नितांत आवश्यक है। सूचना क्रांति के इस युग में, मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है। वह निष्पक्षता और विश्वसनीयता युक्त, वास्तविक तथ्यों से समाज को अवगत कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। मीडिया हमारे समाज के बेजुबान लोगों की सशक्त आवाज़ बनाकर उन्हें सुरक्षा प्रदान करवा रहा है, वास्तव में यह अद्भुत सेवा है। सूचना क्रान्ति के इस युग में अन्तिम छोर पर खड़े व्यक्ति की आवाज़ को समाज और सरकार तक पहुंचाने और मौलिक अधिकारों को दिलवाने में भी मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है।स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि मीडिया की शक्ति असीम है ।मीडिया के माध्यम से समाज में विलक्षण परिवर्तन किया जा सकता है। इसलिये उस शक्ति का सकारात्मक उपयोग करना अत्यंत आवश्यक है।