विधानसभा अध्यक्ष ने दिव्यांग जनों को वितरित किए उपकरण

विधानसभा अध्यक्ष ने दिव्यांग जनों को वितरित किए उपकरण
ऋषिकेश – ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत हरिपुर कला में समर्पण सेवा मिशन वेलफेयर सोसायटी एवं स्वरूपचंद अग्रवाल चैरिटेबल ट्रस्ट, मुंबई के तत्वावधान में दिव्यांग जनों को उपकरण वितरित किए गए।कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
हरिपुर कलां स्थित आनंद उत्सव आश्रम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान संस्थाओं के माध्यम से संत समाज की उपस्थिति में दिव्यांग जनों को उनसे संबंधित उपकरण दिए गए।इस अवसर पर समर्पण सेवा मिशन वेलफेयर सोसायटी द्वारा विधानसभा अध्यक्ष के माध्यम से 20 व्हीलचेयर, तीन ट्राई साइकिल, 20 छड़ी एवं 10 कान सुनने वाली मशीन वितरित की गई।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि दिव्यांग हमारे दया या करुणा के पात्र नहीं, बल्कि कर्तव्य के पात्र होने चाहिए।इनका लालन-पालन केवल परिवार की जिम्मेवारी न होकर समाज, राज्य की जिम्मेवारी होनी चाहिए।इन्हें समान भाव से देखने की जरूरत है। अग्रवाल ने कहा की दिव्यांगजनों ने इसे चुनौती मानते हुए हार नहीं बल्कि इसको मात लेकर विलक्षण प्रतिभा का लोहा मनवाया है। तमाम बाधाओं के बाद भी इन्होंने हर परिस्थिति का मुकाबला किया है।विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि समाज के इस वर्ग को आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराया जाये तो वे कोयला को हीरा भी बना सकते हैं। समाज में उन्हें अपनत्व-भरा वातावरण मिले तो वे इतिहास रच देंगे और रचते आएं हैं।श्री अग्रवाल ने दिव्यांगों की समाज में मौजूदा स्थिति, उन्हें आगे बढ़ने हेतु प्रेरित करने तथा सुनहरे भविष्य हेतु भावी कल्याणकारी योजनाओं पर आयोजित शिविर के लिए संस्था का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर महंत कमल दास जी महाराज, कांता प्रसाद बडोला, स्वामी अखिलेश योगी, हरिपुर कला की प्रधान गीतांजलि जखमोला, समाजसेवी मनोज जखमोला, युवा मोर्चा के महामंत्री अंकित बाहुखंडी, कृष्ण लाल दुआ, अमित शर्मा, सुरेंद्र रयाल, रितु दुआ, राजेश लखेडा, राजेश भारद्वाज, धर्मेंद्र मोहन ग़्वाडी, उपप्रधान मनोज शर्मा, कमलेश कांडपाल, दिनेश थपलियाल, शिवानी गोस्वामी, दीपिका लखेडा, अमृत भाई पटेल, सीमा शर्मा, रीता, पूजा ग़्वाडी, विशांत गुप्ता, अनीता गुप्ता, अनिल रयाल, श्रीनिवास सहित अन्य लोग उपस्थित थे।