शहरवासियों पर डबल मार,सब्जियों के मूल्यों में लगी आग के बीच सब्जी मंडी में बनी दम घोटू स्थिति!

शहरवासियों पर डबल मार,सब्जियों के मूल्यों में लगी आग के बीच सब्जी मंडी में बनी दम घोटू स्थिति!

ऋषिकेश-कहते हैं तस्वीरें झूठ नही बोलती।यह तस्वीर है जीवनी माई मार्ग स्थित छोटी सब्जी मंडी की।तस्वीर को देख सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि शहर की सब्जी मंडी में किस कदर हौचपौच की स्थिति बनी हुई है।


एक तो सब्जियों के दामों में आग लगी हुई है उसपर संकरी सब्जी मंडी की गली में घुसते ही दम घोटू स्थिति ग्राहकों को डबल मार पहुंचा रही है।गंदगी और अतिक्रमण का आलम यह है कि यहां आने वाला हर शख्स हैरान और परेशान है।यह बदतर हालात उत्पन्न हुए हैं अचानक से पुरानी सब्जी मंडी में नगर निगम के बाहर लग रही सब्जी की दुकानों के शिफ्ट होने से।गौरतलब है कि नगर निगम प्रशासन द्वारा शुक्रवार को नगर निगम के गेट के सामने से अस्थायी सब्जी की दुकानों को हटवा दिया गया था।इसके जबरदस्त विरोध के बाद सब्जी विक्रेताओं ने जीवनी माई रोड स्थित छोटी सब्जी मंडी में अपनी दुकानें शिफ्ट कर दी थी।नगर निगम प्रशासन का कहना है कि हरिद्वार रोड़ पर हाईवे का चौड़ीकरण होना है। इसके लिए एनएच विभाग ने निगम को पत्र लिखकर यहां से सब्जी की दुकाने हटाने को कहा। जिस पर निगम ने यह कार्रवाई की है।निगम प्रशासन के अनुसार सब्जी विक्रेताओं को चंद्रभागा क्षेत्र में सब्जी की दुकानें लगाने की जगह दी गई है।लेकिन इसके बावजूद सब्जी विक्रेता वहां सब्जी की दुकानें लगाने को तैयार नही हैं।उन्होंने एक बार फिर से पुरानी सब्जी मंडी में ही अपने ठिये जमाने शुरू कर दिए हैं।इन सबके बीच बेहद जीवनी माई मार्ग की बेहद संकरी गली में सब्जी मंडी सजने से हौच पौच की स्थिति फिर से बननी शुरू हो गई है।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: