तीर्थ नगरी में भाजपा को सींचने वाले डॉ सुरेश चंद शर्मा को भाजपाइयों ने किया नमन

तीर्थ नगरी में भाजपा को सींचने वाले डॉ सुरेश चंद शर्मा को भाजपाइयों ने किया नमन
ऋषिकेश- ऋषिकेश में भाजपा को सीचने वाले पूर्व मंडल अध्यक्ष डॉ सुरेश चंद शर्मा की प्रथम पुण्यतिथि पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
जनसंघ और फिर बाद में भाजपा के संस्थापक सदस्य रहे डा सुरेश चंद शर्मा को उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर नमन करते हुए पूर्व राज्य मंत्री भगतराम कोठारी ने कहा कि नगर पालिका में वरिष्ठ उपाध्यक्ष और भाजपा में विभिन्न पदों पर रहकर उन्होंने अपने राजनीतिक कौशल की जो अमिट छाप छोड़ी है उसे ऋषिकेश की राजनीति में सदैव याद रखा जायेगा।भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश सती ने भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे डॉ सुरेश चंद शर्मा की प्रथम पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वह हम सबके मार्गदर्शक रहे हैं।तीर्थ नगरी में जनसंघ और बीजेपी को खड़ा करने में उनका अतुलनीय योगदान रहा है।भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कुुसुुम कंडवाल ने डॉ सुरेश चंद शर्मा की प्रथम पुण्यतिथि पर कहा कि ऋषिकेश में वह ऐसे विराट वटवृक्ष थे, जिनकी छाया में बीजेपी का संगठन पनपा व उसका विस्तार हुआ।