अपने दो दिवसीय कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भरा जोश : राजपाल खरोला

अपने दो दिवसीय कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भरा जोश : राजपाल खरोला

ऋषिकेश-कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने बताया की ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का दो दिवसीय रात्री प्रवास कार्यक्रम कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार करने में कामयाब रहा है।देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व जवाहरलाल नेहरू की जंयती के मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गांव गांव कांग्रेस कार्यक्रम के तहत नेहरू जी के जीवनपथ पर आधुनिक गोष्ठी में सहभागिता की। तत्पश्चात उत्तराखंड के लोकपर्व इगास-बग्वाल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और भैलो खेला गया ।



खरोला ने जानकारी देते हुए बताया की 14 नवम्बर को रात्री में ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत हरिपुर कला में ग्रामीण वासियों एक साथ सामूहिक भोज कर उन्होंने रात्री विश्राम किया ।अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर दिशा निर्देश दिए और कांग्रेस जानो का मनोबल बढ़ाया । तत्पचात प्रभात फेरी निकाली गयी जिसमे सैकड़ो की संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे ।प्रभात फेरी के कार्यक्रम के बाद सफाई मित्रों के सम्मान एवं स्वच्छता का संदेश देने के उद्देश्य से आयोजित “सफाई अभियान कार्यक्रम” में पूर्व मुख्यमंत्री की उपस्तिथि में कांग्रेस जनों ने सैकड़ो क्षेत्रवासियों के साथ श्रम दान करके ऋषिकेश विधानसभा को स्वच्छ बनाए रखने के लिए नागरिकों को संदेश दिया।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: