अभविप ने जनजाति गौरव दिवस पर आयोजित किया पुष्पांजलि कार्यक्रम

अभविप ने जनजाति गौरव दिवस पर आयोजित किया पुष्पांजलि कार्यक्रम

ऋषिकेश- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ऋषिकेश नगर इकाई द्वारा जनजाति गौरव दिवस (भगवान बिरसा मुंडा की जयंती) के अवसर पर हरिद्वार रोड स्थित आई सी ए इंस्टीट्यूट मे विचार गोष्ठि व पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


इस दौरान विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं द्वारा केंद्र सरकार का भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को जनजाति गौरव दिवस के रूप मे घोषित करने पर आभार भी व्यक्त किया गया। नगर मंत्री अनिरुद्ध शर्मा ने बताया कि जनजाित गौरव दिवस के रुप में जनजातीय समाज को अपने गौरवमयी संघषर्मयी इतिहास का सम्मान मिला है, बिरसा मुंडा ने सदैव अपनी संस्कृति, अपने जंगल, अपनी जमीन की रक्षा के लिए संघर्ष किया।इस दौरान गढ़वाल सह संयोजक विनोद चौहान, जिला प्रमुख विवेक शर्मा, शुभम शर्मा, प्राची सेमवाल, शुभम गौड़, अंकुर अग्रवाल, दीपक कुमार, अक्षिता कश्यप, शिवानी, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: