देवउठनी एकादशी पर बैंड ,बाजा और बारात की रही धूम

देवउठनी एकादशी पर बैंड ,बाजा और बारात की रही धूम
ऋषिकेश-वैवाहिक आयोजन के लिए शुभ मुहूर्त बहुत जरूरी होता है। इसके बिना विवाह संभव नहीं है। देवोत्थान एकादशी पर अनसूझे विवाह भी होते हैं। इस दिन तमाम जोड़े परिणय सूत्र में बंधे।तीर्थ नगरी में भी इस पावन मौके पर अनेकों जोड़े शादी के बंधन में बंधे।अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी में देवउठनी एकादशी पर वैवाहिक समारोह की खूब धूम रही।
वैवाहिक आयोजनों के लिए घरों में कई दिनों से तैयारियां की जा रही थी। इस दिन कई सूझे व अनसूझे विवाह भी किए गए। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक वैवाहिक आयोजनों पर आसमान भी आतिशबाजी से गुंजायमान हो रहा था। वैवाहिक कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए महिलाएं ब्यूटीपार्लरों में अपनी बारी का इंतजार करती दिखीं। दुल्हनों से तो पार्लर व मेहंदी वालों ने मनचाहा नेग लिया। सैलूनों पर भी खूब भीड़ रही। घोड़ी पर सवार गाजे-बाजे के साथ निकल रही दूल्हों की बरात शहर से लेकर देहात तक सभी के आकर्षण का केंद्र बनी हुई थीं।शहर में विभिन्न प्रांतों से यहां डेस्टिनेशन वेडिंग की भी जानकारी मिली है।