श्री दुर्गा शक्ति मंदिर में धूमधाम के साथ मनाया गया तुलसी विवाह

श्री दुर्गा शक्ति मंदिर में धूमधाम के साथ मनाया गया तुलसी विवाह
ऋषिकेश- श्री दुर्गा शक्ति मंदिर के तत्वाधान में तुलसी माता और भगवान शालिग्राम का शुभ विवाह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने शिरकत की ।इस पावन अवसर पर मंदिर से बैण्ड बाजों के साथ धूमधाम से भगवान शालिग्राम की बारात निकली जिसमें श्रद्वालु बेहद भक्ति भाव से सम्मिलित हुए।
मंदिर समिति के महामंत्री पंडित ज्योति शर्मा ने बताया देव उठनी एकादशी पर तुलसी विवाह कराने की परंपरा है।इस पावन अवसर पर तुलसी के पौधे का श्रृंगार दुल्हन की तरह किया जाता है। ऐसी मान्यता है कि तुलसी विवाह करवाने से भक्तों को भगवान विष्णु का आशीर्वाद मिलता है। कहा जाता है कि, तुलसी विवाह कराने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं। इस अवसर पर पार्षद प्रदीप कोहली, अनिल मेहरा ,अनिल विरमानी ,मुकेश शर्मा, सजल खुराना , पंकज जुनेजा, मनीष छाबड़ा ,राकेश रावल, पंडित सुमित कोठियाल ,नीतू जुनेजा ,सविता रावल, मीनू मल्होत्रा, मीनू अरोड़ा ,दर्शना टुटेजा , रूबी गाबा ,किरण गुरेजा, ऊषा नारँग ,मोनिका नारँग ,सीमा चिचड़ा,अनु ग्रोवर ,मोनिका खट्टर ,उमा सपड़ा आदि मौजूद थे।