वरिष्ठ पत्रकार कमलकांत बुधकर की आखों से होंंगी दो जिंदगियां रोशन

वरिष्ठ पत्रकार कमलकांत बुधकर की आखों से होंंगी दो जिंदगियां रोशन
ऋषिकेश-भारतीय संवाद परिषद और प्रेस क्लब हरिद्वार के संस्थापक सदस्य वरिष्ठ पत्रकार कमल कांत बुधकर का आज सुबह निधन हो गया।उनके निधन की सूचना से समूचे उत्तराखंड के पत्रकारों में शोक की लहर दोड़ गई।
उनके निधन का समाचार उनके शिष्य और नेत्रदान कार्यकर्ता राम शरण चावला तक पहुचा तो उन्होंने दुःख प्रकट करने के साथ साथ परिवार को याद दिलाया के बुधकर जी ने अपने नेत्रदान का संकल्प पहले से ही लिया हुआ था।परिवार द्वारा सहमति मिलने पर चावला सक्रिय हो गए और ऋषिकेश के अपने सहयोगी गोपाल नांरग के माध्यम से एम्स ऋषिकेश की टीम को लेकर उनके निवास पर पहुंच गए जहां डा.आरशी ने संदीप गुसांईं के सहयोग से पार्थिव शरीर से दोनों कार्निया सकुशल प्राप्त कर लिए जो जल्द ही दो सूने नेत्रों मे प्रत्यारोपित कर दिए जाएंगे।राम शरण चावला ने बताया कि बुधकर जी की प्रेरणा से ही वह 1985 मे इस मिशन से जुड़े थे। आज अपने प्रेरणा स्त्रोत को खो कर जितने ग़मगीन हैं उतना ही उनके नेत्रदान करा कर गर्व भी महसूस कर रहे हैं ।नेत्रदान मिशन से जुड़े गोपाल नारंग ने बताया की नेत्रदान महादान अभियान का यह 210 वां सफल प्रयास था,जिसके द्वारा 420 व्यक्ति दृष्टि का उपहार फिर से पा गए हैं।