निर्मल आश्रम गुरूद्वारे में श्रद्वापूर्वक मनाया जायेगा गुरुपर्व

निर्मल आश्रम गुरूद्वारे में श्रद्वापूर्वक मनाया जायेगा गुरुपर्व

ऋषिकेश-निर्मल आश्रम गुरूद्वारे में श्री गुरु नानक देव जी महाराज का 552 वां प्रकाश पर्व 18 नवंबर को बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।इस पावन पर्व पर विशेष दीवान सजाया जायेगा जिससे प्रसिद्ध रागी जत्थे गुरुवाणी का प्रकाश कर संगत को निहाल करेंगे।



तीर्थ नगरी ऋषिकेश में गुरू पर्व को लेकर तैयारियां परवान चढ़ने लगी है।वैश्विक महामारी का दौर निपटने के बाद इस वर्ष गुरु पर्व को लेकर उत्साह का माहौल है।निर्मल आश्रम गुरुद्वारे में आश्रम के परम पुज्यनीय महंत राम सिंह जी महाराज व संत जौध सिंह जी महाराज के सानिध्य में सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरुनानक देव जी महाराज का पावन प्रकाशोत्सव बेहद श्रद्वा और उल्लास के साथ मनाये जाने का निर्णय लिया गया है।इस अवसर पर गुरद्वारे को खूबसूरत लाइटिंग से सजाया जायेगा।विशेष दीवान सजेगा। अरदास के बाद गुरु का अटूट लंगर वितरित किया जाएगा।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: