भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और राज्यसभा सांसद ने परमार्थ अध्यक्ष से भेंटकर लिया आर्शीवाद

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और राज्यसभा सांसद ने परमार्थ अध्यक्ष से भेंटकर लिया आर्शीवाद
ऋषिकेश- भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री और सांसद राज्यसभा दुष्यंत कुमार गौतम , आरएसएस के प्रांत प्रचारक युद्धवीर सिंह एवं उत्तराखंड के संगठन मंत्री अजय कुमार परमार्थ निकेतन पहुंचे। उन्होंने परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती से भेंट कर आशीर्वाद लिया।
स्वामी चिदानन्द सरस्वती और सांसद राज्यसभा दुष्यंत कुमार गौतम एवं आरएसएस के प्रांत प्रचारक युद्धवीर सिंह ने प्रकृति, पर्यावरण, मानवता, सामाजिक सद्भाव को बनाये रखने तथा अन्य तत्कालीन समस्याओं पर चर्चा की।स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि इस समय अखंड भारत, एक विधान, एक निशान और एक प्रधान का सुन्दर स्वप्न हम साकार होते देख रहे है। हमारा राष्ट्र अध्यात्मवाद, मानवतावाद और वैज्ञानिकता के सिद्धान्तों पर अग्रसर हो रहा है। माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अखंड भारत की संकल्पना को मूर्त रूप प्रदान किया है।
भारत ने पूरी दुनिया को प्रेम, करूणा, अहिंसा और शान्ति का संदेश दिया है। अब हम सभी का कर्तव्य है कि हम करूणा, नैतिकता और स्नेह को आत्मसात कर जीवन जीये।सांसद राज्यसभा दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा कि उत्तराखंड के कण-कण में सनातन संस्कृति समाहित है और पूज्य स्वामी चिदानंद के नेतृत्व में परमार्थ निकेतन वृक्षारोपण और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में अद्भुत कार्य कर रहा है। आरएसएस के प्रांत प्रचारक युद्धवीर सिंह ने कहा कि परमार्थ निकेतन अत्यंत ही रमणीय और नैसर्गिक सौन्दर्य से युक्त है। माँ गंगा से सकारात्मक ऊर्जा लेकर हम सब माँ भारती की सेवा हेतु समर्पित है।इस अवसर पर मनोज पाठक , आदित्य कोठारी , ऋषि कण्डवाल, कुन्दन परिहार , गुरूपाल बत्ता आदि उपस्थित थे।