बेहद श्रद्वापूर्वक मनाया गया सिद्वपीठ कात्यायनी मंदिर का वार्षिकोत्सव

बेहद श्रद्वापूर्वक मनाया गया सिद्वपीठ कात्यायनी मंदिर का वार्षिकोत्सव

ऋषिकेश-देवभूमि ऋषिकेश के सिद्वपीठ कात्यायनी मंदिर ज्ञान करतार आश्रम का वार्षिकोत्सव बेहद श्रद्वा और उल्लास के साथ मनाया गया।अष्टम प्रबोधनी एकादशी के पावन अवसर पर शीशम झाड़ी स्थित मंदिर परिसर में इस अवसर पर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने सहभागिता की।


अंतरराष्ट्रीय छाती पर धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश के कात्यायनी मंदिर का वार्षिक उत्सव रविवार को धूमधाम के साथ मनाया गया।इस दौरान हवन, पूजन, आरती सहित कई अनुष्ठान हुए। पूरा मंदिर परिसर जय श्री राम, जय श्री कृष्ण व राधे राधे के उद्वोषों से गूंजता रहा। यजमान के रूप में मंदिर समिति के संस्थापक गुरविंदर सलूजा व उनकी धर्म पत्नी नमिता सलूजा पूजा पर बैठे।इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्रद्धालुओं ने भी पूजा अर्चना कर अपने-अपने परिवारों के उज्जवल भविष्य की कामना की। सुबह आठ बजे से ही भक्तों का तांता विशेष पूजा के लिए मंदिर में लगना शुरू हो गया था। वार्षिकोत्सव दिवस के इस पावन अवसर पर मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया गया था। मंदिर परिसर में राम धुन के जयकारे भी लगातार गुंजायमान होते रहे। वहीं महोत्सव के दौरान दिल्ली छतरपुर मंदिर से आए हुए कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्द्वातियों से समारोह में चार चांद लगा दिए।इस अवसर पर महामंडलेश्वर ईश्वर दास महाराज , सुनील सलूजा रविंद्र सलूजा ,अभिषेक शर्मा, वेद प्रकाश धींगरा, राज सहगल, तृप्ति कालरा, सुधीर कालरा आदि प्रमुख
रूप से मोजूद रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: