एक अदद नाजायज चाकू के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

एक अदद नाजायज चाकू के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
अभियुक्त पूर्व में भी चोरी एवं नशा तस्करी में कई बार जा चुका है जेल
ऋषिकेश-कोतवाली पुलिस ने रात्रि गस्त के दौरान एक व्यक्ति को एक अदद नाजायज चाकू सहित गिरफ्तार किया है।उसके खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट के अंतर्गत
मुकदमा दर्ज किया है।पुलिस के हत्थे चड़ा अभियुक्त वांछित अपराधी है जोकि पहले भी चोरी एवं नशा तस्करी के मामलों में कई बार जेल जा चुका है।
कोतवाली प्रभारी महेश जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि रात्रि गस्त के दौरान एक अभियुक्त को बस अड्डा के पास से एक अदद नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया है ।अभियुक्त की पहचान कृष्णा यादव उर्फ़ कीडी पुत्र बब्बन यादव निवासी गली नंबर 12 शीशम झाड़ी थाना मुनिकीरेती ऋषिकेश टिहरी गढ़वाल उम्र 23 वर्ष के रुप में हुई है।पकड़ा गया अभियुक्त शातिर अपराधी है जोकि किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।कोतवाली प्रभारी के अनुसार अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली हाजा पर आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।