बच्चों के लिए संस्कारित शिक्षा बेहद आवश्यक-चारु माथुर कोठारी

बच्चों के लिए संस्कारित शिक्षा बेहद आवश्यक-चारु माथुर कोठारी

ऋषिकेश- इनरव्हील क्लब ऋषिकेश द्वारा आवास विकास कॉलोनी स्थित स्वामी नित्यानंद सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में बच्चों को बैठने के लिए 30 कुर्सियों का वितरण किया गया।



इस दौरान क्लब की अध्यक्ष चारू माथुर कोठारी ने कहा कि शिक्षा पर हर बच्चे का अधिकार है।शिक्षित हुए बगैर आर्दश राष्ट्र की कल्पना भी नही की जा सकती।उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित ना रह जाये इसकी जिम्मेदारी पूरे समाज की है।उन्होंने संस्कारित शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षक को सिर्फ किताबी ज्ञान देने तक ही साथ सीमित नही रहना चाहिए।विधालय में दी जा रही गुणवत्ता परक एवं संस्कारित शिक्षा के लिए उन्होंने विधालय प्रबंधन तंत्र को साधुवाद देते हुए कहा कि आगे भी विधालय के बच्चों के लिए क्लब की ओर से हर संभव मदद की जायेगी। मौके पर सुशीला राणा, वीना शर्मा, स्नेह जैन, वर्षा खन्ना, मीनाक्षी, प्रधानाचार्य राजेंद्र पांडे, प्रधानाचार्य पूनम, रोमा सहगल आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: