सत्ता के दबाव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर दर्ज कराए जा रहे हैं झूठे मुकदमे-जयेंद्र रमोला

ऋषिकेश- ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने कहा कि सत्ता के दबाव में उन पर झूठे मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं।
गुरुवार की दोपहर हरिद्वार रोड स्थित एक होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कांग्रेस नेता रमोला ने कहा कि 2 पक्षों के विवाद में बिना एक पक्ष की बात सुने बगैर अल्पसंख्यक आयोग द्वारा उन पर मुकदमा दर्ज किया गया है ।जबकि दो बार नयायालय यह मुकदमा खारिज कर चुका है।इसके विरोध में वह हाईकोर्ट की शरण लेंगे।उन्होंने क्षेत्रीय विधायक पर पर्दे के पीछे से राष्ट्र द्रोह,हत्या एवं ब्लैकमेलिंग जैसे संगीन अपराधों में जेल की हवा खा चुके लोगों को संरक्षण देने का गंभीर आरोप जड़ते हुए कहा कि शहर की शाांंत फिंजा को खराब करने वाले असमाजिक तत्व उनपर या उनके परिवार पर हमला भी करवा सकते हैं।लेकिन वह उनके झूठे आरापों व साजिशों से डरने वाले नही हैं ।ऐसे लोगों को कांग्रेस माकूल जवाब देगी। पत्रकार वार्ताा में महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत ,कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय, युवा कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र पाल पाठी, दीपक जाटव विजयपाल सिंंह रावत,अरविंद जैन आदि मोजूद रहे।