ए आई सी सी सदस्य रमोला पर झूठे मुकदमे के आरोप में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

ए आई सी सी सदस्य रमोला पर झूठे मुकदमे के आरोप में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
ऋषिकेश-अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला के विरूद्ध सरकार के दवाब में अल्पसंख्यक आयोग द्वारा इकतरफ़ा कार्यवाही कर झूठे मुक़दमे दर्ज करने के विरोध में महानगर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन में पुतला दहन किया गया ।
प्रदशर्नकारियों को सम्बोधित करते हुए पूर्व काबीना मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण ने कहा कि भाजपा लगातार पूरे प्रदेश में द्वेष भावना से कार्य कर रही हैं। भाजपा सरकार विपक्षी दल के नेताओं पर झूठे मुक़दमें दर्ज कर उनको प्रत्याडित कर रही है। उसी तरह ऋषिकेश में भी लगातार क्षेत्रीय विधायक सत्ता का दुरुपयोग कर पर्दे के पीछे से कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला पर पूर्व में दो बार अलग अलग धाराओं में मुक़दमा दर्ज करवा चुके हैं। अबकी बार तो अल्पसंख्यक आयोग का दुरुपयोग कर दूसरे पक्ष को बिना सुने इकतरफ़ा कार्यावाही की गई।
महानगर अध्यक्ष विनय सारस्वत व कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्पीडन बर्दाश्त नहीं किया जायेगा ।पुलिस को जल्द ये मुक़दमे वापिस लेने चाहिये और झूठे मुक़दमे लिखवाने वाले के विरूद्ध क़ानूनी कार्यवाही करनी चाहिए ।सोशल मीडिया के प्रदेश महासचिव दीपक जाटव ने कहा कि यहॉं ये कहावत चरितार्थ होती है कि उल्टा चोर कोतवाल को डाँटे। पुतला दहन करने वालों में प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, वेद प्रकाश शर्मा, विमला रावत, पार्षद दल के नेता मनीष शर्मा, मदन मोहन शर्मा, विजय पाल सिंह रावत, भगवती सेमवाल, जितेंद्र पाल पाठी, गौरव राणा, दीपक भारद्वाज, गौरव झा, सोहन लाल रतूड़ी, रामकुमार भतालिये, सतीश शर्मा, विजय कुमार, हिमांशु कश्यप, अशोक शर्मा, जगजीत सिंह, इमरान सैफी आदि लोग मौजूद थे ।