भट्टोवाला ग्राम पंचायत में विधानसभा अध्यक्ष ने विधायक निधि से 6 मोटर मार्ग का किया लोकार्पण

भट्टोवाला ग्राम पंचायत में विधानसभा अध्यक्ष ने विधायक निधि से 6 मोटर मार्ग का किया लोकार्पण
ऋषिकेश – ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत भट्टोवाला ग्राम पंचायत में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने विधायक निधि से निर्मित 20 लाख रुपए की लागत से निर्मित आंतरिक 6 मोटर मार्ग का लोकार्पण किया साथ ही 100 स्ट्रीट लाइट को भी जनता को समर्पित किया ।
इस अवसर पर अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा के प्रत्येक क्षेत्र में मोटर मार्गो का जाल बिछाया गया है l आंतरिक मोटर मार्गो के लोकार्पण के अवसर पर अग्रवाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र भी शहर की तर्ज पर विकसित हो रहा है । उन्होंने कहा कि मोटर मार्ग किसी भी क्षेत्र के विकास की जीवन रेखा होती है और मोटर मार्ग निर्माण समय की आवश्यकता भी है, इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों में संपर्क मार्ग सुव्यवस्थित हो उन्होंने इसके लिए जहां लोक निर्माण विभाग, मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के माध्यम से अनेक मोटर मार्गो का निर्माण करवाया है वहीं छोटे-छोटे आंतरिक मार्गों के डामरीकरण के लिए विधायक निधि से धनराशि उपलब्ध कराकर मार्ग का निर्माण किया गया है । जिससे लोगों को आवागमन में किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो । अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि विभिन्न चौराहों पर स्ट्रीट लाइट की जगमगाहट देखकर ग्रामीण क्षेत्र भी शहर की तरह विकसित हो रहा है यह उनके लिए सुखद एहसास है। ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति लोगों तक पहुंच गई है साथ ही विद्युत विभाग के माध्यम से बड़ी संख्या में बंचिंग केवल एवं ट्रांसफर बदलवाने का कार्य किया गया जिससे करंट का खतरा भी कम हो रहा है और लो वोल्टेज की समस्या से भी निजात मिल गई है।
इस अवसर पर भट्टोवाला की ग्राम प्रधान दीपा राणा, हरपाल राणा, मानवेंद्र कंडारी, पार्षद रविंद्र रमोला, संजय राणा, धनपाल सिंह राणा, नत्थी लाल रतूड़ी, दयाराम चमोली, वीरेंद्र रतूड़ी, नंद किशोर व्यास, संजय कंडारी आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे ।