जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रही भाजपा : राजपाल खरोला

जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रही भाजपा : राजपाल खरोला

ऋषिकेश-उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर भाजपा की नाकामी को लेकर कांग्रेस ने पद यात्रा निकाली।उक्त जानकारी देते हुए कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने बताया कि मंगलवार की दोपहर उत्तराखंड स्थापना दिवस के अवसर पर ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र
में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने पद यात्रा निकाली जिसमे सैकड़ो की संख्या में लोग शामिल हुए।खरोला ने कहा की आज के ही दिन उत्तराखंड राज्य अस्तित्व में आया था। एक लम्बा फासला हमने सारी चुनौतियों पर विजय पाते हुए तय किया है। पृथक राज्य का मकसद ही जल, जंगल, जमीन, रोजगार व संस्कृति के साथ पलायन को रोकना था, जो 21 वर्षों बाद भी जमीन पर नहीं दिखाई देता।


खरोला ने कहा की राज्य सरकार अभी भी सशक्त भू-कानून को लेकर उदासीन बनी हुई है। सरकार ने इसको लेकर कमेटी तो बनाई, लेकिन दोबारा उसका संज्ञान नहीं लिया ।खरोला ने कहा की ऋषिकेश विधानसभा में न डिग्री कालेज है, न युवाओं के लिए रोजगार का कोई साधन।गंगा के कटाव से किसानो की जमीने नदी में समा रही है, सडको में भ्रष्टाचार का जाल बिछा हुआ है जो हर दो महीने में टूटने लग जाती है। क्षेत्र की जनता त्रस्त है और क्षेत्रीय विधायक विधानसभा अध्यक्ष राजनीति में व्यस्त है ।खरोला ने ऋषिकेश विधानसभा की जनता से अपील करते हुए कहा की अगर ऋषिकेश विधानसभा को अपना हक चहिये जो उसे बहुत पहले मिल जाना चाहिए तो क्षेत्र की जनता को यह प्रण लेना होगा की आगामी विधानसभा चुनाव में अहंकारी भाजपा विधायक की जमानत जब्त कराकर कांग्रेस के प्रत्याशी को विधानसभा भेजेंगे ।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: