युवाओं के जोश और सहयोग से जीतेंगे विधानसभा चुनाव :जयेन्द्र रमोला

युवाओं के जोश और सहयोग से जीतेंगे विधानसभा चुनाव :जयेन्द्र रमोला
ऋषिकेश-श्यामपुर स्थित जन सहायता कार्यालय में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष मानवेन्द्र बिष्ट के द्वारा हरिपुर निवासी शिवम चंदेल को ब्लॉक महासचिव नियुक्त किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि कांग्रेस में युवाओं का आकर्षण लगातार बढ़ता जा रहा हैं और वह लगातार कांग्रेस से जुड़ने का काम कर रहे हैं ।युवाओं को आज अपना भविष्य कांग्रेस में नजर आ रहा हैं उसी के तहत युवा कांग्रेस भी ऐसे युवाओं को संगठन में जिम्मेदारी देकर पद से नवाज़ने का काम कर रहा हैं ।उसी के तहत आज हरिपुर के युवा कर्मठ शिवम चंदेल को ब्लॉक महासचिव की जिम्मेदारी दी गयी।युवा कांग्रेस के रायवाला ब्लॉक अध्यक्ष मनोज बिष्ट ने कहा कि आगामी 2022 के चुनाव में हर बूथ पर युवाओं की भागीदारी बढ़ चढ़कर रहेगी जिससे आने वाले चुनाव में कांग्रेस प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करेगी।
कार्यक्रम में जिला बूथ प्रभारी गजेन्द्र विक्रम शाही, सनमोहन सिंह रावत ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष अंशुल त्यागी, जिला सचिव लक्ष्मी उनियाल, जिला सचिव रमा चौहान, ब्लॉक उपाध्यक्ष शिल्पी, उपप्रधान रोहित नेगी, निर्मल रांगढ, जितेंद्र त्यागी, कुंवर सिंह गुसांई, अतुल चंद रमोला, मनीष रमोला, रविन्द्र बिजल्वाण आदि लोग उपस्थित रहे।