लंबे इंतजार के बाद खुला ज्ञान करतार पब्लिक स्कूल, खिले मासूमों के चेहरे

लंबे इंतजार के बाद खुला ज्ञान करतार पब्लिक स्कूल, खिले मासूमों के चेहरे

ऋषिकेश-वैश्विक महामारी कोरोना के कारण लंबे समय तक बंद रहने के बाद सोमवार को निर्धन एवं जरुरतमंद बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दिला रहा ज्ञान करतार पब्लिक स्कूल खुल गया। स्कूल के खुलने और लंबे समय बाद अपने दोस्तों से मिलने का उत्साह बच्चों के चेहरे पर साफ दिखाई दे रहा था। सोमवार की सुबह बेहद खुशगवार मौसम में चन्द्रेश्वर नगर स्थित ज्ञान करतार पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत बच्चे स्कूल पहुंचे तो उनके चेहरे पर एक अलग ही उत्साह और खुशी दिखाई दी।


इस दौरान स्कूल के संस्थापक गुरुविंदर सलूजा ने बच्चों और अभिभावकों से बात की। उन्होंने बताया कि करीब बीस माह के लंबे इंतजार के बाद आज से बच्चों की पढ़ाई दोबारा सामान्य तरीके से उनकी कक्षाओं में शुरू हो गई है। महामारी के कारण बंद था। बच्चों की पढ़ाई का काफी ज्यादा नुकसान हुआ है। हमें बच्चों के स्वास्थ्य के साथ पढ़ाई की भी चिंता है। स्कूल खुलने के बाद हमारे शिक्षक, अभिभावकों के साथ मिलकर बच्चों की पढ़ाई के अंतर को खत्म करने का काम करेंगे। स्कूल खुलने के पहले दिन स्कूलों में काफी अच्छी प्रतिक्रिया देखने को मिली है।उन्होंने बताया कि हम सतर्क हैं। स्कूल में ये सुनिश्चित किया जाएगा कि कोरोना संबंधी प्रोटोकॉल और सामाजिक दूरी का पालन हो। बच्चों के स्कूल आते ही उन पर पढ़ाई नहीं थोपी जा रही, बल्कि पहले हैप्पीनेस क्लास, सचेतन द्वारा बच्चों के सामाजिक-भावनात्मक कल्याण पर ध्यान दिया जा रहा है ताकि वे सामान्य होकर ऑफलाइन पढ़ाई के साथ जुड़ सकें।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: