सार्वजनिक काली पूजा समिति द्वारा आयोजित वार्षिक महोत्सव के प्रतिभागियों को कांग्रेस नेता खरोला ने किया पुरुस्कृत

सार्वजनिक काली पूजा समिति द्वारा आयोजित वार्षिक महोत्सव के प्रतिभागियों को कांग्रेस नेता खरोला ने किया पुरुस्कृत
ऋषिकेश-उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने केवलानन्द मार्ग में सार्वजनिक काली पूजा समिति द्वारा आयोजित वार्षिक महोत्सव के पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए प्रतिभागियों को पुरुस्कृत किया।
इस अवसर पर खरोला ने कहा की ऋषिकेश विधानसभा में बड़े पैमाने में हर वर्ष कई सांस्कृतिक कार्यक्रम होते है परन्तु अलग से सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए मैदान नहीं होने के कारण क्षेत्रवासी इन कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने से वंचित रह जाते है।वे सरकार से अपील करते है की संस्कृति को बचाने के लिए उचित कदम उठाए और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करने वाली समितियों की मदद करे जिससे भविष्य में और बड़े स्तरः पर इन कार्यक्रमों का आयोजन हो सके। इस दौरान अध्यक्ष तपन मंडल , उपाध्यक्ष शुभाशीष विश्वास ,कोषाध्यक्ष गोपाल मंडल , सचिव अजय कुमार दास ,सह सचिव अरविंद कुमार , पुजारी भोला गोस्वामी , पूर्व अध्यक्ष धनीराम मंडल ,उत्तम कुमार दास ,राजीव अग्रवाल , रतन राय ,अर्जुन शाह , श्याम सुंदर अग्रवाल, पार्षद विजयलक्ष्मी शर्मा आदि लोग मौजूद रहे ।