पेट्रोलियम पदार्थों की जबरदस्त मूल्यवृद्धि के विरूद्ध कांग्रेस ने दिया धरना

पेट्रोलियम पदार्थों की जबरदस्त मूल्यवृद्धि के विरूद्ध कांग्रेस ने दिया धरना

ऋषिकेश-केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण पेट्रोलियम पदार्थों में हो रही बेतहाशा मूल्यवृद्धि के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने विरोध प्रदर्शन किया। रविवार को देहरादून रोड़ स्थित एक पेट्रोल पंप के बाहर आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की।



पेट्रोलियम प्रदार्थो की बेतहाशा मूल्यवृद्धि से गुस्साए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में आज जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय सारस्वत , राजपाल खरोला एवं पूर्व काबीना मंत्री शूरवीर सिंह ने कहा कि केन्द्र की सत्ता में भाजपा सरकार पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्यवृद्धि का विरोध करते हुए सत्ता में आई थी और आज उसी के शासनकाल में सिलेंडर का मूल्य नौ सौ रुपये के पार पहुंच चुका है। डीजल और पेट्रोल के दाम भी मनमाने ढंग से बढ़ रहे हैं। इससे जनता के ऊपर इस कदर बोझ बड़ गया है कि उनके सामने रोजी रोटी का संकट उत्पन्न होने लगा है। धरने को संबोधित करते हुए नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत ,कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय व ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने कहा कि भारत से कही सस्ता पेट्रोल व डीजल पड़ोसी देश श्रीलंका, पाकिस्तान, नेपाल में मिल रहा है।उत्तराखंड सरकार को टैक्स कम कर प्रदेश की जनता को तत्काल राहत देनी चाहिए। कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने के मोदी सरकार के दावे भी जुमले साबित हो रहे हैं। जनता महंगाई से त्राहि-त्राहि कर रही है। प्रदर्शनकारियों में मनीष शर्मा, राकेश मिंया, लल्लन राजभर, विजय पाल सिंह रावत,शैलेंद्र बिष्ट, जितेंद्र पाल पाठी, अभिनव सिंह मलिक,विक्रम भंडारी, संजय भारद्वाज, , रूकम पोखरियाल,राहुल पांडेय, सहदेव सिह राठोर,मधु जोशी, अभिषेक शर्मा,अशोक शर्मा आदि शामिल थे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: