व्यापारी नेताओं ने उपहार देकर पुलिसकर्मियों को बड़ाया मनोबल

व्यापारी नेताओं ने उपहार देकर पुलिसकर्मियों को बड़ाया मनोबल
ऋषिकेश-दीपावली पर्व पर नगर उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महामंत्री प्रतीक कालिया के नेतृत्व में शहर के व्यापारी नेताओं ने विभिन्न पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मियों को पर्व की बधाई देते हुए उन्हें विभिन्न उपहार भेंट किए।इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों को अपने हाथों से मिठाई भी खिलाई।
गुरुवार की शांम नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महामंत्री प्रतीक कालिया के नेतृत्व में शहर के विभिन्न बाजारों में तैनात पुलिसकर्मियों की होसला अफजाई के साथ उन्हें उपहार भेंट किए गये। व्यापारी नेता प्रतीक ने बताया कि सारा शहर जब सब दिवाली का जश्न मनाने में व्यस्त हैै, उस समय पुलिसकर्मी परिवार से दूर अपनी ड्यूटी पर तैनात होकर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि प्रकाश के इस उत्सव में कहीं किसी तरह की बाधा न आए। उन्होंने बताया व्यापार मंडल पुलिस प्रशासन का सहयोग करता आया हैै। इस तरह की होसला अफजाई से निश्चित ही पुलिसकर्मियों का मनोबल बड़ेगा।इस दौरान ललित मनचंदा,विरेंदर दमीर,पवन नारंग ,विवेक वर्मा,सौरभ गोयल ,मनीष अरोरा,शैलेंद्र साहनी ,अनुज जैन ,पंकज चावला ,संजय पंवार आदि मोजूद. रहे।