दीपक परम्परा और सभ्यता का प्रतीक -स्वामी चिदानन्द

दीपक परम्परा और सभ्यता का प्रतीक -स्वामी चिदानन्द

ऋषिकेश- कृष्ण पक्ष चतुर्दशी (नरक चतुर्दशी) के पावन अवसर पर स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने देशवासियों को शुभकामनायें देते हुये कहा कि आज हमें पर्यावरण प्रदूषण रूपी असुर का संहार करने की जरूरत है।


स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि हमारी हवा, जल, मिट्टी और पर्यावरण स्वस्थ और सुरक्षित होगा तो हमारी जड़ी-बूटी और पौड़ पौधें भी स्वस्थ होगे इसके लिये हमें सतत प्रयत्नशील रहना होगा। हमारे राष्ट्र के यशस्वी व तेजस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आयुर्वेद को वरियता देकर जड़ी-बूटी के महत्व को उद्घाटित किया है। दिवाली पर्व पर अपने परिवार और ईष्ट-मित्रों को कुछ ऐसा उपहार दे जिससे उन्हें वास्तविक समृद्धि प्राप्त हो तथा स्वस्थ जीवन और स्वच्छ वातावरण के निर्माण में सहायक हो और इसके लिये पौधों से बेहतर कोई उपहार नहीं हो सकता। उन्होंने कहा यह दीवाली दिल वालों की दीवाली हो ताकि सब के घरों में दीये जले, सब के घरों में खुशियाँ आये। दीपावली में दीये का अत्यधिक महत्व है हमारे द्वारा खरीदे गये दियों से कई घरों में चूल्हे जलते हैं। त्योहारों के अवसर पर कई लोग सड़कों के किनारों पर दीये लेकर बैठते हैं और ग्राहकों के आने का इंतजार करते हैं परन्तु उपभोक्तावादी संस्कृति के कारण अब उनकी ओर शायद किसी का ध्यान जाता है। स्वामी चिदानंद ने कहा कि दीये से जुड़ने का अर्थ है अपनी माटी से जुड़ना। दीपक, परम्परा और सभ्यता का प्रतीक है ।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: